Men's Royal Rumble मैच के 5 संभावित विजेता

Will we get the Irish Young Gun or the Demon King?

साल 2018 की शुरुआत हो चुकी है और WWE के साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए चर्चा शुरु हो गई है। फैंस को साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। रॉयल रंबल से रोड टू रैसलमेनिया 34 की शुरुआत भी जाएगी। आने वाले कुछ महीनों में हमें रैसलमेनिया के लिए बिल्डअप देखने को मिलेगा, लेकिन उससे पहले शुरुआत रॉयल रंबल पीपीवी से होगी। रॉयल रंबल के इतिहास में यह पहली बार होगा कि 30 मेंस रॉयल रंबल मैच के अलावा 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा। रंबल के इतिहास में पहली बार विमेंस का यह मैच होने जा रहा है। फैंस के साथ हम भी इस मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात करें मेंस रंबल मैच की तो हमारी नज़र 5 ऐसे सुपरस्टार है जो इस मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। आइए एक नज़र डालते हैं मेंस रॉयल रंबल मैच के 5 संभावित विजेता पर।

फिन बैलर

साल 2016 में मिड कार्ड से मेन इवेंटर बन फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती, लेकिन दुर्भाग्य से साल 2017 में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। साल 2017 में फिन बैलर की जिस जीत की तलाश थी वह उन्हें नहीं मिली, लेकिन अब जब साल हम सब नए साल में प्रवेश कर चके हैं ऐसे में फिन को इस साल जीत की सबसे ज्यादा जरुरत है। फिन बैलर के लिए रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल करना सबसे जरुरी है जिससे कि वह पुरानी फार्म में वापस आ सकें। फिन बैलर इस मैच के संभावित विजेता हो सकते हैं।

बैरिन कॉर्बिन

Andre the Giant Battle Royal Winner, Money in the Bank Winner, Former United States Champion...and the Royal Rumble Winner?

कई लोगों का मानना है कि बैरिन कॉर्बिन रॉयल रंबल मैच जीतने की दौड़ में शामिल नहीं हैं, लेकिन अगर आप WWE के ट्रैक रिकॉर्ड को देखेंगे तो मानेंगे की बैरिन कॉर्बिन के रंबल मैच जीतने का तुक बनता है। रैसलमेनिया 32 पर डेब्यू करने के बाद बैरिन कॉर्बिन हमेशा से WWE मैनेजमेंट के पसंदीदा रहे हैं और लगातार मेन इवेंटर सुपरस्टार के साथ फिउड करते आ रहे हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि बैरन रंबल मैच में जीत हासिल कर सकते हैं।

शिंस्के नाकामुरा

Could the King of Strong Style win in his Rumble debut?

मेन रोस्टर पर शिंस्के नाकामुरा की वैसी शुरुआत नहीं हुई जैसी फैंस को उम्मीद थी। मेन रोस्टर पर नाकामुरा की कई हार के बाद फैंस को उनके WWE चैंपियन बनने पर अब विश्वास नहीं है। लेकिन नाकामुरा के लिए अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं है, रॉयल रंबल पीपीवी पर उनकी जीत हर गलत फैसले को सही कर देगी और उन्हें मेन टैक पर लाने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है।

जॉन सीना

John Cena won his first Royal Rumble 10 years ago, could the 2018 show be where he wins his third?

जॉन सीना आखिरी बार साल 2013 में रॉयल रंबल मैच में दिखे थे और उन्होंने चार सुपरस्टार को एलिमिनेट कर WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का अधिकार हासिल किया था। इस मैच के 5 साल बीत जाने के बाज लगभग वैसी ही स्थिति बन रही है। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को लेकर ऐसी अफवाहें चल रही है कि इस साल का रॉयल रंबल मैच वही जीतेंगे। हमारे ख्याल से इस बात की काफी संभावना है कि सीना रंबल मैच जीतने के बाद अगली वर्ल्ड चैपिंयनशिप के लिए जाएंगे।

रोमन रेंस

If it happened once, it can happen again

रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस द्वारा अंडरेटकर को हराने के बाद ऐसी संभावना थी कि रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच फिउड होगी, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर यह कैसे संभव है। 2015 में रॉयल रंबल मैच जीतने वाले रोमन रेंस साल 2017 में रंबल मैच में एलिमिनेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे। ऐसे में साल 2018 में होने वाले रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस की रंबल में जीत से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेखक: साइमन कटॉन, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications