#5 जॉन सीना
जॉन सीना जब भी किसी चैंपियनशिप मैच में हिस्सा होते हैं तब उन्हें हमेशा उस मैच में खतरनाक माना जाता है। फिन बैलर को हराकर एलिमिनेशन चैम्बर क्वालीफाई करने के बाद काफी सारे इस मैच के परिणाम से दुखी थे। चाहे फैंस उन्हें जीतते हुए या हारते हुए देखना चाहते हों लेकिन मैच ने सीना की मौजूदगी पर सबकी अपनी राय है। उनके इस मैच में होने के कारण इस बात की संभावनाएं भी है कि वह इस मैच को जीत कर ही लौटेंगे। जॉन सीना एक ताकतवर रैसलर हैं और उन्हें बाकी 6 रैसलर्स को पीछे छोड़ते हुए इस मैच को जीतना होगा अगर वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ने वाले हैं। जॉन सीना जिसके साथ भी लड़ते हैं वह उन्हें पुश देते हैं और इस बात की संभावना है कोई इस मैच में जीत कर ही लौटेंगे। काफी लोग उनके पिछले साल के एलिमिनेशन चैंबर मैच को याद करेंगे जहां वह ब्रे वायट से हार गए थे।