#4 फिन बैलर
फिन बैलर भी एलिमिनेशन चैंबर मैच में डाले गए जब उन्हें एक दूसरा मौका दिया गया था एक फैटल 4वे मैच में जहाँ उन्हें ब्रे वायट, अपोलो क्रूज़ और मैट हार्डी का सामना करना था। लेकिन, बाद में चलकर इस मैच में सैथ रॉलिन्स को भी डाला गया और यह मैच एक फैटल-5-वे मैच बन गया। लेकिन अंत में फिन बैलर और रॉलिंस की इस मैच में जीत हुई। बैलर ने काफी मेहनत की है ताकि वह अपनी लोकप्रियता को वापस पा ले जो कि उन्होंने आज से डेढ़ साल पहले, चोटिल होने के बाद खो दी थी। हमें ऐसा लगा था कि फिन को वापसी के बाद अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को वापस पाने का मौका मिलेगा। लेकिन उन्हें अभी तक ऐसा मौका नहीं मिला है बल्कि, उन्हें काफी सारे सुपरस्टार्स के साथ फिउड में डाला गया ताकि वह अपने टैलेंट को दूसरों के सामने भी दिखा सके। पॉल हैमन ने भी इस बात को कहा था कि बैलर प्रोमोज देने में काफी अच्छे हैं और ब्रॉक लेसनर के लिए एक बढ़िया अपोनेंट भी हो सकते हैं।