#3 सैथ रॉलिन्स
सैथ रॉलिन्स के पार्टनर जेसन जॉर्डन के चोटिल होने के बाद हमे ऐसा लगा कि अब रॉलिन्स को अलग करा जा सकता है। लेकिन ऐसा होने के बजाय उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप की रेस में डाला गया ताकि वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप की रेस में भी आ सके। रॉलिन्स को भी इस मैच में तब डाला गया जब उन्होंने और फिन दोनों ने ही ब्रे वायट को पिन करके एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया। यह काफी कंट्रोवर्शियल निर्णय था जिसके कारण एलिमिनेशन चेंबर में अब हमें सात रैसलर्स लड़ते हुए दिखेंगे। यह जरूरी नहीं है कि रॉलिन्स इस मैच में विजेता बनकर निकलेंगे। हो सकता है कि, इन्हें कोई एलिमिनेट करवा दे, वो जेसन जोर्डन भी हो सकते हैं जिनके कारण रॉलिन्स एलिमिनेट हो सकते हैं। इसके बावजूद भी रोलिंग ऐसे रेसलर है जिनके ऊपर सभी लोगों की नजरें होंगी क्योंकि वह किसी भी मैच में शानदार परफॉर्म करने से चूकते नहीं है।