जैसा कि हम सब जानते है कि समाओ जो WWE मेन रोस्टर में जल्द ही डैब्यू रहे हैं। एजे और समाओ दोनों TNA के पूर्व रैसलर हैं और ऐसी तस्वीर सामने आ रही कि दोनों स्टार ओरलेंडो में रैसलमेनिया पर रिंग में एक दूसरे के आमने सामने खड़े हैं। यह अलग बात है कि इनके मैच की जगह हो या ना हो, लेकिन हम जानते है कि यह दोनों स्टार कितने शानदार हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां क्या स्थिति होगी, लेकिन दोनों स्टार में इतनी क्षमता हैं कि वह अपने विरोधी के सामने विश्व स्तर का प्रयास करने में सक्षम होते हैं। आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स और समाओ TNA में कई बार भिड़ चुके हैं। WWE रैसलमेनिया 33 में एजे स्टाइल्स का मुकाबला समाओ जो से करने की प्लनिग कर रहा है। फिलहाल इंजरी के कारण समाओ कुछ दिन आराम करेंगे। इंजरी से उबरने के बाद उम्मीद ये है कि इसके बाद समाओ रॉयल रंबल में डेब्यू कर सभी को चौंका सकते है। और इसके बाद वह रैसलमेनिया में एक दूसके के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। उनकी प्रतिद्वंद्विता की क्षमता से यह सकेंत मिलता है कि रैसलमेनिया 33 उनके लिए सही मंच होगा।