जॉन सीना के लिए 5 संभावित रैसलमेनिया मैच

corbin-1485194103-800
जब आप सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के बारे में सोचते हैं जो एक फुल टाइमर रैसलर के तौर पर संभवतः आखिरी बार रैसलमेनिया में जा रहा है तो आप उसके लिए कुछ बहुत खास और बड़ा इवेंट चाहते हैं।
Ad
Ad
Ad
लगभग 2 साल हो गए हैं जब जॉन सीना ने इन सब में सबसे बड़े स्टेज पर वास्तव में कोई बड़ा मैच लड़ा था और अब रैसलमेनिया 33 को देखते हुए उनके प्रतिद्वंदी रैसलर को लेकर कई संभावनाएं हैं।
Ad
Ad
हम उस स्टेज पर हैं जहां रैसलमेनिया में जॉन सीना के साथ मुकाबला मेन इवेंट बन जाएगा लेकिन इसके लिए अभी भी बहुत सारी बातें सोचनी होंगी क्योंकि साथ ही यह साल का सबसे ज्यादा अनप्रीडिक्टेबल कार्ड भी है।
Ad
Ad
संडे को रॉयल रंबल हो जाने के बाद स्थिति और भी साफ़ हो जाएंगी, लेकिन इस समय पर चीजें अभी भी थोड़ी धुंधली हैं। इसीलिए हम इस रंबल के रिंग से आगे की राह तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।
Ad
Ad
यह निश्चित रूप से नया और रोमांचक अनुभव है लेकिन साथ ही एक डर इस बारे में भी है कि जॉन सीना को आगे के लिए कितना नया मैच मिलता है ?
Ad
गलत मत समझिये, हम खुद भी इस बात की परवाह किये बिना कि उनका प्रतिद्वंदी कौन है, रिंग में उनके परफॉरमेंस का मज़ा लेते हैं लेकिन रंबल और रैसलमेनिया के ये इवेंट हमें कुछ खास महसूस कराते हैं इसलिए हम इस कंपनी में लगभग जॉन सीना के स्तर का एक खास और असाधारण मैच देखने के बारे में सोचने को मजबूर हो गए हैं।
Ad
Ad
इस बात को ध्यान में रखते हुए आइये नज़र डालते हैं डॉक्टर ऑफ़ थोगोनॉमिक्स के लिए रैसलमेनिया के उन 5 संभावित बड़े मैचों पर -
Ad

Ad
Ad
5. बैरन कॉर्बिन
Ad
Ad
Ad
स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में सीना का मुकाबला कॉर्बिन के साथ हो चूका है, जो कि ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच भविष्य में किसी समय होने वाले मुकाबले में पानी कितना है, यह पता लगाने के लिए ही था। कॉर्बिन अपने ही अंदाज़ में आये लेकिन जब जॉन सीना रिंग में आ रहे थे तो रिंग के बाहर बैठकर wwe चैंपियन एजे स्टाइल उन्हें देख रहे थे।
Ad
Ad
अब जब आप इस मैच की संभावनाओं को देखते हैं तो यह बहुत मुश्किल नहीं लगता है। अपना नाम बनाने के लिए कॉर्बिन WWE टाइटल मैच में बाधा खड़ी कर सकते हैं जो कि देर रात को रंबल को जीतने के बाद सीना को इनसे मुकाबले के लिए तैयार करेगा।
Ad
Ad
कहानी लिखी जा चुकी है और इस लिस्ट में और भी कई संभावित, आकर्षक मैच हैं। आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि इस अकेले भेड़िये के लिए यह एक स्टार मेकिंग मूमेंट होगा।
Ad
Ad
4. एजे स्टाइल्स
Ad
Ad
styles-1485194077-800
Ad
असाधारण एजे स्टाइलस इस संडे को होने वाले रंबल में जॉन सीना के खिलाफ तैयार हैं जो लोगों को कन्फ्यूज करेगा कि वे क्यों इस लिस्ट में हैं।
Ad
इस बात को आसानी से ऐसे समझ सकते हैं कि रैसलमेनिया का रास्ता अभी लंबा है और इसके बीच में अभी एलिमिनेशन चैम्बर मैच आएगा जिसमे रंबल की रात के बीच हमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल सकते हैं। स्टाइल का रीमैच मांगना एक लॉजिकल मूव होगा। हालांकि वो चैम्बर के अंदर भी टाइटल चैंपियनशिप जीत सकते हैं और तब रीमैच मांगने का काम जॉन सीना कर सकते हैं।
Ad
Ad
किसी भी तरह से यह संभव है और यह पिछले 2016 के समर से चले आ रहे उनके झगड़े पर एक्सक्लामेशन मार्क रखने का एक अच्छा रास्ता होगा।
Ad
Ad
Ad
3. कर्ट एंगल
Ad
Ad
ange-1485194049-800
Ad
15 साल पहले स्मैकडाउन में जॉन सीना ने अपना पहला मैच जिसके खिलाफ खेला था वह और कोई नहीं बल्कि कर्ट एंगल ही थे। उस मैच में इसी दिग्गज की जीत हुई थी लेकिन उस दिन के बाद से अभी तक हमेशा ही इन दोनों के बीच एक अधूरा बिज़नेस चला आ रहा है।
Ad
Ad
बहुत सारे फैंस चाहते हैं कि एंगल अब किसी आने वाले स्टार के साथ काम करें लेकिन रैसलमेनिया में इन दोनों का आमना सामना होते देखना निश्चित रूप से एक स्टार स्टड मूमेंट की तरह महसूस होगा।
Ad
Ad
इसके साथ ही मैच के भी शानदार होने में कोई शक नहीं है। कर्ट ने निश्चित रूप से अभी अपनी सबसे शानदार और महान अंतिम मुकाबले को बचाकर रखा है दूसरी ओर जब भी जरूरत होती है, आप एक जानदार प्रदर्शन के लिए जॉन सीना पर निर्भर करते हैं।
Ad
Ad
अगर अफवाहों पर यकीन किया जाये तो विंस जॉन सीना को किसी भी तरह से रैसलमेनिया 33 में लाने की कोशिश में लगे हैं, इसलिए इन दोनों के बीच टकराव इस समस्या का सबसे बेहतरीन हल होगा।
Ad
Ad
2. समाओ जो
Ad
joe-1485194023-800
Ad
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समाओ जो और जॉन सीना वास्तव में एक साथ कैलिफ़ोर्निया में ट्रेंड हुए थे। वे साथ जिम जाते, बातें करते और साथ घुमते थे, यहां तक कि जॉन अक्सर जो के घर भी जाते रहते थे।
Ad
Ad
अगर यह भी आपको भरोसा दिलाने के लिए काफी नहीं है कि दोनों मिलकर एक जबर्दस्त मुकाबला कर सकते हैं तो फिर और कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
Ad
अगर विकल्पों की बात करें तो जो और सीना के बीच मुकाबला इस समय WWE के पास मौजोद सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक है।
Ad
Ad
यकीनी तौर पर दोनों के बीच प्रोमोज़ शानदार होंगे। रिंग में उनका प्रदर्शन और दोनों का अलग अलग रुतबा अकेले ही मुकाबले में जान डालने के लिए काफी है।
Ad
Ad
केवल अपने चेहरे के एक्सप्रेशन की वजह से ही जो इस बिज़नस के इतिहास के सबसे रौबदार और डरा देने वाली शख्सियतों में से एक बन गए हैं। इन दोनों के बीच का जो इतिहास रहा है वो साल के इवेंट में एक मनी मेकिंग मैच के लिए परफेक्ट ब्लू प्रिंट साबित होगा।
Ad
Ad
Ad
1. द अंडरटेकर
Ad
Ad
undertaker-1485193993-800
Ad
जी हां, ये फेनॉमिनल अंडरटेकर ही हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा होना ही है। अंडरटेकर और जॉन सीना WWE बिज़नेस का अब तक बचा हुआ सबसे बड़ा ड्रीम मैच है। और इसको अमल में लाने का यही सही समय है।
Ad
Ad
अब इसके लिए और 12 महीनों का इंतज़ार न करें और केवल इसकी कल्पना में ही समय न बर्बाद करें क्योंकि डेड मैन के लेजेंडरी करियर का अंत होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और कंपनी को इस मुकाबले के लिए और देरी करने की बजाए ट्रिगर जल्दी ही दबा देना चाहिए। ये दोनों WWE इतिहास के दो बिलकुल ही अलग अलग एरा के आइकॉन्स हैं और ये दोनों साथ में बिलकुल परफेक्ट मास्टरपीस बना सकते हैं।
Ad
या तो आप सीना के हील टर्न लेने की जड़ में जाएं या फिर इसे और सरल बनाते हुए सीधे एक मैच की ही भूमिका बना दें। इस मैच का सही भूमिका के साथ फैसला करना WWE के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल काम है क्योंकि यह इन दोनों को मिली सफलता का गोल्डन टिकट है और इसे भुनाने के लिए बेहद सावधानी की जरूरत होगी। इसे अगर ब्रूस बफर के शब्दों में कहा जाये तो " यही समय है"।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications