WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

lesnar-1485427281-800

गोल्डबर्ग का दूसरा म्यूजीक हिट हो चुका है। चेंजिंग रूम में उनका गुस्सा फूटते हुए हम सब देख रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि कुछ तो बड़ा होने वाला है। पेशेवर रैसलिंग के इतिहास में गोल्डबर्ग एक ऐसा नाम है जिससे सब खौफ खाते हैं। उनकी वापसी के बाद से लोकप्रियता बढ़ी है। इसमें की आश्चर्य वाली बात भी नहीं है। सोमवार रात की भिड़ंत में उनकी लोकप्रियता का नजारा सबको देखने को मिलेगा। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन की वापसी का सफर अब तक शानदार रहा है। ब्रॉक लैसनर के साथ 90 सेकेंड का छोटा सी भिड़ंत ने फैंस में जोश भर दिया है। वहीं बहुत से लोगों का मानना है कि रैसलमेनिया 33 तक पहुंचने के लिए फिर से मैच कराने की आवश्यकता है। साथ ही कुछ और विकल्प भी नजर आ रहे हैं, अब देखने वाली बात ये होगी कि भविष्य में किस विकल्प को चुना जाता है। गोल्डबर्ग की काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है। सबको पता है कि ये विशालकाय दैत्य लंबी लड़ाई लड़ने में माहिर है। अब ओरलैंडों में होने वाले मैच में 75 हजार दर्शकों के सामने उन्हें अपनी प्रतिभा का परिचय देना होगा। इससे पहले उन्होंने इतनी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने रिंग में एंट्री नहीं ली है। हजारों दर्शकों के सामने फिर से गोल्डबर्ग की प्रतिभा का जलवा देखना बढ़िया एहसास होगा। एक तरह से लंबे अर्से से उनकी शोहरत बकाया थी, ऐसा लगता है कि वह अब मिलने जा रही है। आइये आपको बताते हैं, उन 5 संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में जो कि रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग के साथ भिड़ेंगे।


1. ब्रॉक लैसनर

पहले प्रतिद्वंदी के रूप में ब्रॉक लैसलर का नाम सबसे पहले आता है। गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच रैसलमेनिया 20 और सर्वाइवर सीरीज़ में दो बड़े मैच एक-दूसरे के खिलाफ हो चुके हैं। दोनों ही मुकाबले के बाद गोल्डबर्ग ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। लैसनर जैसा बीस्ट हार के बाद चुप रहने वाला रैसलर नहीं है। परिस्थिति ने दोनों की भिड़ंत का माहौल तैयार कर दिया है। अब देखना ये है कि कब रैसलिंग की दुनिया के दो सबसे बड़े बीस्ट आमने-सामने होते हैं। दोनों के बीच किसी तरह के मैच नियम की आवश्यकता भी महसूस नहीं हो रही है। बस गोल्डबर्ग और लैसनर को आमने-सामने ला दिजिए, फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल जाएगा। अब देखने वाली बात ये है कि लैसनर कैसे अपनी हार का बदला लेता है।

2. द अंडरटेकर

taker-1485427236-800

गोल्डबर्ग VS अंडरटेकर यानी दिग्गज बनान दिग्गज। ये दोनों दिग्गज अपनी-अपनी टीम के लिए उम्दा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। सोमवार रात की भिड़ंत में दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच मुकाबला आकर्षण का केन्द्र रहेगा। हाल में गोल्डबर्ग ने दावा किया था कि पेशेवर रैसलिंग में आने से पहले दोनों दोस्त थे। दोनों ने ही खेल मनोरंजन में अतुलनीय योगदान दिया है। 80 और 90 के दशक में पैदा हुए बच्चों को अंडरटेकर का नाम जरुर मालूम होगा। 90 के दशक में अंडरेटकर अपनी लोकप्रियता के शिखर पर रहे हैं, जिस पर किसी को कोई शक भी नहीं है। अंडरटेकर सबसे पहली सूची में शामिल हैं। अब देखना ये होगा कि गोल्डबर्ग कितनी आसानी से पटखनी देते हैं। इसके बाद अंडरटेकर से कैसे निपटते हैं, ये नजारा दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

3. केविन ओवंस

owens-1485427196-800

तर्क की बात करें तो केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच मैच होना संभव लगता है। ये तभी संभव है, जब ओवंस अपना मैच रेंस के खिलाफ जीत जाएं और गोल्डबर्ग रम्बल। इसके बाद दोनों के बीच रैसलमेनिया रिंग में मैच संभव हो जाएगा। दोनों के बीच भिड़ंत एक दिलचस्प मैच को जन्म देगी। दोनों कई बार आमने-सामने तो आए हैं, लेकिन असली भिड़ंत अभी होना बाकी है। बहुत से दर्शक ये चाहते हैं कि ओवंस आगे बढ़े, और ऐसा होना भी चाहिए। गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज प्रतिद्वंदी को रैसलमेनिया में हराना यूनिवर्सल चैम्पियन ओवंस के कैरियर में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसे खिताब को वो अपने सीने से कभी अलग करने की भी नहीं सोचेंगे। जरा सोचिए, इसका प्रचार कैसे होगा, ये भी रोमांचित करने वाला पल होगा। दोनों के बीच साइज का अंतर हो सकता है, नामुम्किन कुछ भी नहीं।

4. ब्रॉन स्ट्रामैन

strowman-1485427159-800

खतरनाक रैसलरों की लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रमैन का नाम शामिल है, जो कि अपनी मौजूदगी से प्रतिद्वंदियों के माथे पर शिकन ला देते हैं। पिछले कुछ महीने से उन्होंने सोमवार रात रॉ के लिए तबाही मचाने की तैयारी कर ली है। उनके आतंक का राज फिलहाल समाप्त होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। स्ट्रामैन को परफेक्ट मॉनस्टर का तमगा मिला हुआ है। गोल्डबर्ग क साथ स्ट्रामैन का मुकाबला WWE के बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है। अगर ऐसा मैच संभव होता है तो स्ट्रॉमैन का सुर्खियों में छाना तय है। कुछ लोग मैच की क्वालिटि को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन ब्रॉन हर गुजरते हफ्ते के साथ अपने खेल में काफी सुधार ला रहे हैं। ब्रॉन के पास तेजी, ताकत व अन्य खासियते हैं जो कि समय के साथ उन्हें शिखर पर पहुंचाने में मदद कर सकती हैं।

5. रोमन रेंस

reigns-1485427124-800

WWE के इतिहास में मैच का पासा पलटने का दमखम रखने वाले रैसलरों की सूची में रोमन रेंस शामिल हैं। मौजूदा समय में इस स्टार की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम लगेगी। पिछले कुछ सालों में इस दिग्गज ने प्रतिभा में कई गुना इजाफा कर लिया है। बहुत से लोगों का ये मानना है कि रेंस अपने प्रतिद्वंदी को लोहे के चने चबवाने में माहिर हैं। इसमें शायद ही किसी को कोई शक हो। गोल्डबर्ग और रेंस की दुश्मनी अब रिंग में आने का मौका ढूंढ़ रही है। रिंग में उतरते ही दोनों का एक-दूसरे पर कहर ढाना तय है। पिछले कुछ हफ्ते पहले रॉ में दोनों ने अपना जलवा दिखाया, जो कि साबित करता है कि इन दो बड़े दिग्गजों के बीच अब जंग जरुरी हो गया है। इसे ड्रीम मैच भी कहा जा सकता है। इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच का मुकाबल बेहद बर्बर हो सकता है। कई प्रशंसक को ऐसे ही बर्बर मैच देखने में आनंद आता है। कंपनी भी तो इसी तरह के मुकाबले से मुनाफा कमाती है। यानी गोल्डबर्ग जैसे दैत्य का मुकाबला किसी से भी हो, रिंग में ये निर्दयी रैसलर सभी को तोड़ने के लिए तैयार है।