4. ब्रॉन स्ट्रामैन
Ad
खतरनाक रैसलरों की लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रमैन का नाम शामिल है, जो कि अपनी मौजूदगी से प्रतिद्वंदियों के माथे पर शिकन ला देते हैं। पिछले कुछ महीने से उन्होंने सोमवार रात रॉ के लिए तबाही मचाने की तैयारी कर ली है। उनके आतंक का राज फिलहाल समाप्त होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। स्ट्रामैन को परफेक्ट मॉनस्टर का तमगा मिला हुआ है। गोल्डबर्ग क साथ स्ट्रामैन का मुकाबला WWE के बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है। अगर ऐसा मैच संभव होता है तो स्ट्रॉमैन का सुर्खियों में छाना तय है। कुछ लोग मैच की क्वालिटि को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन ब्रॉन हर गुजरते हफ्ते के साथ अपने खेल में काफी सुधार ला रहे हैं। ब्रॉन के पास तेजी, ताकत व अन्य खासियते हैं जो कि समय के साथ उन्हें शिखर पर पहुंचाने में मदद कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor