5. रोमन रेंस
WWE के इतिहास में मैच का पासा पलटने का दमखम रखने वाले रैसलरों की सूची में रोमन रेंस शामिल हैं। मौजूदा समय में इस स्टार की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम लगेगी। पिछले कुछ सालों में इस दिग्गज ने प्रतिभा में कई गुना इजाफा कर लिया है। बहुत से लोगों का ये मानना है कि रेंस अपने प्रतिद्वंदी को लोहे के चने चबवाने में माहिर हैं। इसमें शायद ही किसी को कोई शक हो। गोल्डबर्ग और रेंस की दुश्मनी अब रिंग में आने का मौका ढूंढ़ रही है। रिंग में उतरते ही दोनों का एक-दूसरे पर कहर ढाना तय है। पिछले कुछ हफ्ते पहले रॉ में दोनों ने अपना जलवा दिखाया, जो कि साबित करता है कि इन दो बड़े दिग्गजों के बीच अब जंग जरुरी हो गया है। इसे ड्रीम मैच भी कहा जा सकता है। इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच का मुकाबल बेहद बर्बर हो सकता है। कई प्रशंसक को ऐसे ही बर्बर मैच देखने में आनंद आता है। कंपनी भी तो इसी तरह के मुकाबले से मुनाफा कमाती है। यानी गोल्डबर्ग जैसे दैत्य का मुकाबला किसी से भी हो, रिंग में ये निर्दयी रैसलर सभी को तोड़ने के लिए तैयार है।