WrestleMania में अंडरटेकर के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

bill-goldberg-1-1483929105-800

रैसलिंग की दुनिया की बड़ी चर्चा है कि अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच के लिए कौन होगा प्रतिद्वंदी। काफी सालों से हमने आपको अंडरटेकर के प्रभाव के बारे में बताया है। एक ऐसा प्रभाव जिसने न सिर्फ दर्शकों को बांधे रखा, बल्कि व्यापार की दृष्टि से भी कंपनी को फायदा पहुंचाया। यही वो बड़ा कारण है, जिसकी वजह से रैसलमेनिया के इतिहास में उन्हें महान रैसलर का दर्जा प्राप्त हो चुका है। कई फैंस का मानना है कि उनके रिटायरमेंट को लेकर इतना हो-हल्ला नहीं होना चाहिए, लेकिन ऐसा तब मुमकिन नहीं हो पाता, जब कोई सितारा टूटता है। अपनी प्रतिभा से डैडमेन के नाम से मशहूर अंडरटेकर ने सुनहरे अक्षरों में अपना नाम रैसलिंग इतिहास में दर्ज करा दिया है। सबसे बड़ा प्रश्न, जो इस वक्त सभी के दिमाग में चल रहा है कि कब उनके करियर का अंत होगा? कब ये दिग्गज रैसलिंग की दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह देगा। शुरुआती दौर में हमें लगा कि पिछले साल रैसलमेनिया 32 में ही वो रिटायरमेंट ले लेंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। अफवाहों की माने तो कई चोटों की वजह से ऐसा हो न सका। अब 2017 में उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चा ज्यादा हो रही है। रॉयल रम्बल खत्म होने के बाद रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है। तो फिर, किस खुशकिस्त को पूर्व WWE चैम्पियन अंडरटेकर के साथ ओरलेंडो में रिंग में फाइट करने का मौका मिलता है। आइये जानते हैं, उन 5 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में जो रैसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ दो-दो हाथ करेंगे।

Ad

गोल्डबर्ग

कुछ लोग इसे भले ही हल्के में ले सकते हैं, लेकिन ये एक ब्लॉकबस्टर मैच साबित होगा। दोनों ही दिग्गज अपने करियर के ढलान पर है, लेकिन दोनों ही बेहतरीन रैसलर हैं। दोनों के रिंग में आमने-सामने आने से ही WWE प्रशंसकों को रोमांचक मैच की उम्मीद अपने-आप बढ़ जाएगी। दोनों ही दिग्गजों ने अपने करियर में शानदार दौर का सफर पूरा किया है। कंपनी के व्यापार की दृष्टि से भी दोनों का योगदान बहुमूल्य है। करियर के इस पड़ाव पर भी दोनों किस तरह से फाइट करते हैं, ये दिलचस्प नजारा होगा। गोल्डबर्ग रिंग के अंदर अंडरटेकर से कैसी फाइट करते हैं, ये तो बाद की बात है, सबसे बड़ी बात तो ये होगी कि दो दिग्गज रिंग में कुछ देर के लिए ही सही, फाइट करते हुए तो नजर आएंगे। दो बड़े सितारों का रिंग के अंदर होना ही रोमांच पैदा करता है। इस रोमांचक मैच के लिए WWE के हरी झंडी का इंतजार फैंस को रहेगा। हालांकि यहां गौर करने वाली बात ये है कि रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज किया है। ऐसे में देखना होगा कि गोल्डबर्ग इस मैच के लिए हां करते हैं या नहीं।

समाओ जो

samoa-joe-locks-in-a-teas-clover-leaf-submission-1476313724-800

अब बस कुछ समय की बात रह गई है, जब समाओ जो मेन रोस्टर में शामिल हो जाएंगे। जो के मेन रोस्टर में शामिल होते ही रिंग के अंदर फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा। फैंस को अक्सर जो के मैच में कभी दांये, तो कभी बांय और कभी रिंग के बीच में देखना पड़ता है। यानी अपने प्रतिद्वंदी को रिंग के हर कोने में पीटते हुए नजर आते हैं। समाओ जो के मेन रोस्टर में आने के बाद दर्शकों में ये जिज्ञासा भी बढ़ जाएगी रैसलमेनिया 33 में जो किसके साथ फाइट करेंगे। बहरहाल, दर्शकों में एक विकल्प ज्यादा चर्चा का विषय बनता दिख रहा है। वो ये कि डैडमेन के साथ जो की फाइट हो। अगर ऐसा होता है, तो इसमें कोई शक नहीं की जो अंडरटेकर को मानिया मैच में कड़ा मुकाबला देंगे। अपने हार्ड हिटिंग स्टाइल से जो प्रतिद्वंदियों के नाक में दम कर देते हैं। मैच में भले ही अंडरटेकर जीत जाएं, लेकिन एक उभरते स्टार के लिए मंच जरुर तैयार कर जाएंगे। यानी, मैच का नतीजा कुछ भी निकले जो की लोकप्रिययता दोनों ही तरह से बढ़नी है।

एजे स्टाइल्स

aj-styles-5-1484579505-800

रैसलिंग की दुनिया में एजे स्टाइल्स अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं। एजे को WWE में एक साल से अधिक हो गया है, लेकिन अपने डेब्यू से ही इस रैसलर ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। पूर्व टीएनए चैम्पियन शिखर की सीढ़ी इतनी जल्दी चढ़ी कि आज शायद की WWE में उनके जैसी प्रतिभा किसी और की हो। एजे के पहले मेनिया मैच की चर्चा करें तो वो क्रिस जेरिको से हार गये थे। इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन सफर रैसलिंग की दुनिया में पूरा किया है। रम्बल में अंडरटेकर के खिलाफ उन्हें उतारा जाना चाहिए, एक्सपर्ट को भरोसा है कि मैच जीतकर जॉन सीना के साथ एजे का मैच पक्का किया जा सकता है। जाहिर तौर पर, पहले एजे को अपने आपको एलिमिनेशन से बचाना होगा। दर्शकों के लिए ये पल यादगार अनुभव बन सकता है। अब ये देखने वाली बात होगी कि ये उभरता हुआ सितारा दिग्गज अंडरटेकर के साथ किस तरह से फाइट कर दर्शकों में उत्साह बढ़ा पाता है। अगर ऐसा कोई मैच होता है तो।

फिन बैलर

Finn_Balor_bio

समरस्लैम 2016 के बाद से ही पूर्व बुलेट क्लब लीडर फिन बैलर एक्शन में नजर नहीं आए हैं। कंपनी में वापसी को लेकर उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है, उम्मीद है कि वह पुनः अपना खोया हुआ सम्मान हासिल करेंगे। काफी सारे रैसलिंग फैंस को उम्मीद थी कि बैलर रॉयल रम्बल में डैब्यू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगर भविष्य में फिन बैलर का मुकाबला डैडमेन से कराया जाता है, तो फिर सुर्खियां बनना लाज़मी है। दो रहस्मय किरदारों का आमना-सामना रोमांच तो पैदा करेगा ही। साथ ही एक यादगार मैच WWE के इतिहास में दर्ज हो जाएगा, जहां करीब एक ही तरह के किरदारों ने फाइट की और एक जीत गया। अब ये तो कंपनी के हाथों में है कि दो रहस्मय रैसलरों को रिंग में उतारकर उनकी फाइट कराए। इससे WWE को काफी फायदा होगा और फैंस को एक बेहतरीन मैच देखने को मिल जाएगा।

जॉन सीना

john_cena_bio-b51ea9d0b6f475af953923ac7791391b-1484163206-800

जॉन सीना एक ऐसा नाम है, जिसके लाखों प्रशंसक हैं। इस दिग्गज के रिंग में उतरते ही दर्शकों में नई ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है। उनके एक आवाज या इशारे में दर्शक अपने सीट से खड़े हो जाते हैं, या फिर उनके प्रतिद्वंदी की बू करके खिंचाई करने लगते हैं। इस दौर में उन्होंने दिग्गज की उपाधि प्राप्त कर ली है। अंडरटेकर के साथ उनका मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है, क्योंकि दोनों ही अपने दौर के उम्दा खिलाड़ी हैं, या फिर रहे हैं। 2017 में दर्शकों को इससे अच्छा तोहफा क्या दिया जा सकता है! अंडरटेकर बनाम जॉन सीना, इसे ड्रीम मैच की संज्ञा दी जा सकती है। काफी समय से दोनों के बीच मैच की अटकले चल रही है। समय आ गया है कि दोनों दिग्गजों के बीच मैच करा दिया जाए। कुछ खबरों की मानें तो कंपनी की लिस्ट में इस भिड़ंत को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। लेकिन प्रशंसकों का मन तो कुछ भी सोच सकता है। कंपनी की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रशंसकों के उम्मीद के मुताबिक एक बेहतरीन मुकाबला प्रस्तुत करें। जरा सोचिए, जब ये दो उम्दा सितारे रिंग में आमने-सामने होंगे तो एक गजब का नजारा देखने को मिलेगा। एक उत्तम समय है कि एक उत्तम मैच कराया जाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications