फिन बैलर
समरस्लैम 2016 के बाद से ही पूर्व बुलेट क्लब लीडर फिन बैलर एक्शन में नजर नहीं आए हैं। कंपनी में वापसी को लेकर उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है, उम्मीद है कि वह पुनः अपना खोया हुआ सम्मान हासिल करेंगे। काफी सारे रैसलिंग फैंस को उम्मीद थी कि बैलर रॉयल रम्बल में डैब्यू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगर भविष्य में फिन बैलर का मुकाबला डैडमेन से कराया जाता है, तो फिर सुर्खियां बनना लाज़मी है। दो रहस्मय किरदारों का आमना-सामना रोमांच तो पैदा करेगा ही। साथ ही एक यादगार मैच WWE के इतिहास में दर्ज हो जाएगा, जहां करीब एक ही तरह के किरदारों ने फाइट की और एक जीत गया। अब ये तो कंपनी के हाथों में है कि दो रहस्मय रैसलरों को रिंग में उतारकर उनकी फाइट कराए। इससे WWE को काफी फायदा होगा और फैंस को एक बेहतरीन मैच देखने को मिल जाएगा।