जॉन सीना
जॉन सीना एक ऐसा नाम है, जिसके लाखों प्रशंसक हैं। इस दिग्गज के रिंग में उतरते ही दर्शकों में नई ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है। उनके एक आवाज या इशारे में दर्शक अपने सीट से खड़े हो जाते हैं, या फिर उनके प्रतिद्वंदी की बू करके खिंचाई करने लगते हैं। इस दौर में उन्होंने दिग्गज की उपाधि प्राप्त कर ली है। अंडरटेकर के साथ उनका मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है, क्योंकि दोनों ही अपने दौर के उम्दा खिलाड़ी हैं, या फिर रहे हैं। 2017 में दर्शकों को इससे अच्छा तोहफा क्या दिया जा सकता है! अंडरटेकर बनाम जॉन सीना, इसे ड्रीम मैच की संज्ञा दी जा सकती है। काफी समय से दोनों के बीच मैच की अटकले चल रही है। समय आ गया है कि दोनों दिग्गजों के बीच मैच करा दिया जाए। कुछ खबरों की मानें तो कंपनी की लिस्ट में इस भिड़ंत को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। लेकिन प्रशंसकों का मन तो कुछ भी सोच सकता है। कंपनी की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रशंसकों के उम्मीद के मुताबिक एक बेहतरीन मुकाबला प्रस्तुत करें। जरा सोचिए, जब ये दो उम्दा सितारे रिंग में आमने-सामने होंगे तो एक गजब का नजारा देखने को मिलेगा। एक उत्तम समय है कि एक उत्तम मैच कराया जाए।