रैसलमेनिया 33 के लिए ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच भिड़ंत देखने के लिए हम महीनों से इंतज़ार कर रहे थे। टीचर और स्टूडेंट के बीच की स्टोरीलाइन मजेदार है। ट्रिपल एच ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिन्स पर टर्न होते हुए केविन ओवन्स की मदद की थी। इसलिए जब समोआ जो ने सैथ रॉलिन्स का पैर तोडा, हमें झटका लगा। द आर्किटेक्ट पिछले साल के मेनिया को मिस कर चुके हैं और अब ऐसा लगा कहीं वो इस बार भी इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन पिछले मंडे नाइट रॉ पर सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच हुए आमने सामने के बाद हम उलझन में पड़ गए। अगर समय पर सैथ रॉलिन्स ठीक न हो सकें, तो WWE को बैकअप प्लान तैयार रखना होगा। WWE रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच की भव्य एंट्री यूँ ही जाया नहीं कर सकती। यहां पर हम रैसलमेनिया के लिए ट्रिपल एच के 5 विरोधी का जिक्र करेंगे:
द रॉक
इनके यहां पर होने की सबसे कम संभावना है। लेकिन, ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया 32 पर भी था। रैसलमेनिया 31 से द रॉक बनाम ट्रिपल एच की अफवाहें चल रही है। लेकिन अबतक ऐसा हो नहीं पाया। क्या इस बार के रैसलमेनिया पर रॉक सैथ रॉलिन्स की जगह लेंगे? पिछले मंडे नाइट रॉ पर शो के बाद आकर द रॉक, सीएम पंक को चुनौती दे रहे थे। इस बात का इस्तेमाल HHH के खिलाफ उनके स्टोरी में किया जा सकता है। नाराज़ बॉस बनाम पुराने आइकॉन।
केविन ओवन्स
मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स अभी सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में वो अपने खास दोस्त क्रिस जैरिको पर टर्न हुए हैं। यहां पर वो अपना NXT रूप दिखा रहे हैं। NXT चैंपियन बनने के बाद ओवन्स ने कई सुपरस्टार्स पर हमला किया था। यहां पर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि केविन ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप ट्रिपल एच के मदद से मिली थी। यहां पर ओवन्स का फेस टर्न होते हुए ट्रिपल एच के खिलाफ जाना बहुत बड़ी बात होगी। यहां पर ओवन्स इस बात का दावा कर सकते हैं कि उन्हें ख़िताब जीतने के लिए किसी की ज़रूरत नहीं थी। ओरलैंडो के दर्शक इस तरह के मैच के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं होंगे, लेकिन वो सब इसे पसंद ज़रूर करेंगे। यहां पर केविन ओवन्स सबके सामने ये साबित करना चाहेंगे कि उन्होंने ख़िताब ट्रिपल एच की मदद से नहीं जीता।
समोआ जो
जी हाँ, हम समझते हैं अगर ऐसा हुआ तो ये बहुत जल्दबाज़ी होगी। लेकिन ऐसा हो भी सकता है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से समोआ जो को लेकर यही बात चल रही है। माइकल कोल के साथ इंटरव्यू पर जो ने कहा कि उन्हें ट्रिपल एच का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने की ज़रूरत नहीं है। समोआ जो का फेस टर्न शायद कई लोगों को पसंद न आएं, लेकिन आगे ऐसा ही होने वाला है। यहां पर जो को एक बड़े मॉन्स्टर के रूप में दिखाया जा सकता है जिनपर कोई काबू नहीं कर सकता। वहीं दूसरी ओर समोआ जो ये साबित करेंगे की वो किसी के पालतू जानवर नहीं हैं और कंपनी में अपने हिसाब से आगे बढ़ेंगे। इसके बाद ट्रिपल एच को समझ में आएगा कि उन्हें उस राक्षस का सामना करना है, जिसे उन्होंने पैदा किया।
फिन बैलर
डॉक्टरों का कहना है कि बैलर वापसी के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन आप उनकी बात न सुनना। NXT टैपिंग पर उन्होंने वापसी की थी और अब वो रैसलमेनिया 33 का हिस्सा भी बनेंगे। सच कहूं तो अभी उनकी वापसी होनी चाहिए। इससे वो कुछ अच्छे मैचेस लड़ पाएंगे और फिर कंपनी के टॉप की ओर आगे बढ़ेंगे। बैलर वापसी करते हुए उन्हें घायल करने वाले सैथ रॉलिन्स की जगह ले सकते हैं। बैलर यहां आकर दावा कर सकते हैं कि सभी समस्यों का मूल ट्रिपल एच हैं। अगर कुछ ज्यादा न हो पाए तो ज़रा सोचिए उनकी एंट्री शानदार होगी।
सैमी जेन
सैथ रॉलिन्स से ज्यादा अगर किसी रैसलर की भिड़ंत ट्रिपल एच से हो सकती है तो वो है सैमी जेन। आये दिन उनकी बहस स्टेफ़नी मैकमैहन और मिक फोली से होती रहती है। वो अंडरडॉग हैं और सभी बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जैसा एक समय पर डेनियल ब्रायन किया करते थे। अभी उनकी भिड़ंत ट्रिपल के बॉडीगार्ड समोआ जो से हो रही है। हो सकता है, फ़ास्टलेन पर हंटर की वजह से जेन अपना मैच हार जाएं। फिर ट्रिपल एच उन्हें अपने स्तर का न मान कर जेन के खिलाफ लड़ने से इंकार कर सकते हैं। लेकिन अंत में उन्हें मनना ही पड़ता है। जैसा ब्रायन के साथ किया गया था। इस तरह की स्टोरी को देखना में मजा आएगा। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी