केविन ओवन्स
मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स अभी सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में वो अपने खास दोस्त क्रिस जैरिको पर टर्न हुए हैं। यहां पर वो अपना NXT रूप दिखा रहे हैं। NXT चैंपियन बनने के बाद ओवन्स ने कई सुपरस्टार्स पर हमला किया था। यहां पर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि केविन ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप ट्रिपल एच के मदद से मिली थी। यहां पर ओवन्स का फेस टर्न होते हुए ट्रिपल एच के खिलाफ जाना बहुत बड़ी बात होगी। यहां पर ओवन्स इस बात का दावा कर सकते हैं कि उन्हें ख़िताब जीतने के लिए किसी की ज़रूरत नहीं थी। ओरलैंडो के दर्शक इस तरह के मैच के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं होंगे, लेकिन वो सब इसे पसंद ज़रूर करेंगे। यहां पर केविन ओवन्स सबके सामने ये साबित करना चाहेंगे कि उन्होंने ख़िताब ट्रिपल एच की मदद से नहीं जीता।