प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार WWE के ऑफिशियल्स WCW लेबलिंग की कुछ पीपीवी को वापस लाने की कोशिशों में हैं। WWE में पहले पे-पर-व्यू तीन से चार महीनों में एक बार हुआ करता था, लेकिन 2017 में हमें करीब दो दर्जन पीपीवी देखने को मिलते हैं। WWE के लिए बढ़ते पीपीवी के साथ कंटेंट प्रोड्यूस करने में काफी दिक्कतें आती है और शो की क्वॉलिटी भी गिरती है। इसलिए कुछ फैंस ज्यादा पीपीवी के बजाए कम मगर असरदार इवेंट्स देखना चाहते हैं। चाहे वह पीपीवी हो या लाइव इवेंट या WWE नेटवर्क स्पेशल, इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे उन 5 पीपीवी कॉन्सेप्ट्स पर जिन्हें WWE को वापस लाना चाहिए...
ब्रैगिंग राइट्स
WWE ने पिछले साल ब्रांड स्प्लिट कर दिया था जिससे उनके कैलेंडर में इंटर प्रमोशनल इवेंट के लिए जगह बनती है। ब्रैगिंग राइट्स WWE का ऐसा पीपीवी था जहां रॉ के टैलेंट और स्मैकडाउन के टैलेंट आपस में भिड़कर अपनी श्रेष्ठता साबित करते थे। यह इवेंट केवल 2009 और 2010 में दो साल चला और जिसके बाद अगस्त 2011 में ब्रांड एक्सेटेंशन हो गया। WWE को अब ब्रैगिंग राइट्स को वापस लाना चाहिए।
साइबर संडे
जुलाई में PW इनसाइडर ने रिपोर्ट किया था कि WWE ने अपने ट्रेड मार्क कॉन्सेप्ट के लिए अप्लाई किया है जो स्मैकडाउन का स्पेशल एडिशन होगा। अगर एक ब्रांड को फैन वोटेड कंटेंट मिलेगा तो दूसरे ब्रांड रॉ को भी यह मिलना चाहिए। इसलिए टैबू ट्यूसडे के साथ ही WWE को साइबर संडे भी वापस लाना चाहिए जहां फैंस अपने वोट के जरिये डिसाइड करेंगे कि मैच कार्ड कैसा होगा।
नो वे आउट
मॉडर्न पीपीवी के उलट नो वे आउट में किसी तरह का गिमिक नहीं होता है और इसलिए यह एक वर्सेटाइल कॉन्सेप्ट है। नो वे आउट जैसे नाम से इवेंट में नॉर्मल मैच के अलावा केज मैच और अन्य तरह के मैच भी कराए जा सकते हैं। इस शो में हमें कई क्लासिक मैच भी देखने मिले हैं जिनमें 2006 में कर्ट एंगल VS अंडरटेकर, 2004 में एडी गुरेरो की टाइटल जीत और ट्रिपल एच VS कैक्टस जैक का मैच शामिल है।
द रैसलिंग क्लासिक
पिछले साल WWE ने क्रूज़र वेट क्लासिक और अब मे यंग क्लासिक के साथ एक्सेपेरिमेंट किया है। इसी तरह ओरिजिनल रैसलिंग क्लासिक 1985 में हुआ था। इसमें हर तरह के 16 रैसलर्स का नॉक आउट टूर्नामेंट हुआ था। जंकी यार्ड डॉग ने सबसे पहला क्लासिक जीता था और उन्होंने रैंडी सैवेज को फाइनल में हराया था। शो में हल्क होगन और रोडी पाइपर का चैंपियनशिप बाउट भी हुआ था।
किंग ऑफ़ द रिंग
किंग ऑफ़ द रिंग पिछले कई सालों में बदला गया है। 1993 में यह पीपीवी बना था और 2002 तक WWE के कैलेंडर में रहा। फिर इसे हाल के समय में वापस लाया गया था। इस इवेंट ने कई रैसलर्स को सुपरस्टार्स बनाया था। हॉल ऑफ़ फेमर जैसे रैंडी सैवेज, ब्रेट हार्ट, ट्रिपल एच किंग ऑफ़ द रिंग बन चुके थे। अगर दूसरे पीपीवी से तुलना करें तो किंग ऑफ़ द रिंग का जितना महत्व रहा है उतना किसी पीपीवी का नहीं रहा है और WWE को इसे हर हाल में वापस लाना चाहिए। लेखक: एलियट ब्लिंक्स, अनुवादक: मनु मिश्रा