प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार WWE के ऑफिशियल्स WCW लेबलिंग की कुछ पीपीवी को वापस लाने की कोशिशों में हैं। WWE में पहले पे-पर-व्यू तीन से चार महीनों में एक बार हुआ करता था, लेकिन 2017 में हमें करीब दो दर्जन पीपीवी देखने को मिलते हैं। WWE के लिए बढ़ते पीपीवी के साथ कंटेंट प्रोड्यूस करने में काफी दिक्कतें आती है और शो की क्वॉलिटी भी गिरती है। इसलिए कुछ फैंस ज्यादा पीपीवी के बजाए कम मगर असरदार इवेंट्स देखना चाहते हैं। चाहे वह पीपीवी हो या लाइव इवेंट या WWE नेटवर्क स्पेशल, इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे उन 5 पीपीवी कॉन्सेप्ट्स पर जिन्हें WWE को वापस लाना चाहिए...
ब्रैगिंग राइट्स
1 / 5
NEXT
Published 20 Sep 2017, 07:52 IST