किंग ऑफ़ द रिंग
किंग ऑफ़ द रिंग पिछले कई सालों में बदला गया है। 1993 में यह पीपीवी बना था और 2002 तक WWE के कैलेंडर में रहा। फिर इसे हाल के समय में वापस लाया गया था। इस इवेंट ने कई रैसलर्स को सुपरस्टार्स बनाया था। हॉल ऑफ़ फेमर जैसे रैंडी सैवेज, ब्रेट हार्ट, ट्रिपल एच किंग ऑफ़ द रिंग बन चुके थे। अगर दूसरे पीपीवी से तुलना करें तो किंग ऑफ़ द रिंग का जितना महत्व रहा है उतना किसी पीपीवी का नहीं रहा है और WWE को इसे हर हाल में वापस लाना चाहिए। लेखक: एलियट ब्लिंक्स, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor