#4 इंसरेक्शन एंड रेबेलियन
ट्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन और WWE के प्रतिनिधियों को यूके मीडिया टूर के दौरान होने वाले इंटरव्यू में हमेशा पूछा जाता है कि क्या इंग्लैंड में कभी रैसलमेनिया आयोजित किया जाएगा और उनका जवाब होता है - शायद।
WWE ने 2003 के बाद से ब्रिटेन में कोई मेन रोस्टर पीपीवी आयोजित नहीं किया है, इसलिए विदेशी जमीन पर साल के सबसे बड़े इवेंट आयोजित करने की संभावना भी कम हैं। WWE के यूके फैन्स चाहेंगे कि WWE 1999 और 2003 के बीच साल में दो बार होने इंसरेक्शन और रेबेलियन को वापस लाये।
Edited by Staff Editor