#3 किंग आॅफ द रिंग
इस साल के शुरुआत में यह ऐलान किया गया था कि जून 2018 में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा जहां यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप का नया #1 कन्टेंडर निर्धारित किया जाएगा।
यह टूर्नामेंट को वापस लाना निश्चित रूप से एक अच्छा कदम है, लेकिन फिर भी यह थोड़ा निराशाजनक है क्योंकि 2002 में ब्रॉक लेसनर को 'किंग' का ताज पहनाए जाने के बाद से मेन रोस्टर में कभी किंग आॅफ द रिंग पे-पर-व्यू आयोजित नहीं किया गया।
2015 में इस इवेंट का आखिरी संस्करण था जिसे फैन्स को WWE नेटवर्क देखने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से डिज़ाइन किया गया था, लेकिन मूल स्वरूप में इस टूर्नामेंट की वापसी और सेमीफाइनल और फाइनल को पीपीवी में डाला जाना एक अच्छा बदलाव होगा।
Edited by Staff Editor