#1 नो वे आउट
अगर इस पीपीवी को वापस लाया जाए, तो 'नो वे आउट' शब्द को शाब्दिक रूप से लेना होगा और शो पर मेन इवेंट स्टील केज, या हैल इन ए सैल या एलिमिनेशन चैंबर मैच होना चाहिए।
इससे हैल इन ए सैल और एलिमिनेशन चैंबर जैसे पीपीवी का अंत हो जाएगा, जो एक अच्छा तरह से है क्योंकि इन दो मैचों ने पिछले कुछ सालों में अपनी चमक खो दी है।
लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता।
Edited by Staff Editor