ट्रिपल एच के साथ लड़ाई
Ad

फाइव-ऑन-फाइव मैन एलिमिनेशन मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्रिपल एच पर अटैक किया था, जोकि उनकी ही टीम रॉ के मेंबर थे। दरअसल इसके बाद दोनों के बीच काफी कम बातचीत होने लगी और फिर कई लोगों की अपेक्षा थी कि एच का पूर्व वायट फैमिली ‘ब्लेक शीप’ के साथ मुकाबला होने की बजाय, रॉ के जनरल मेनेजर कर्ट एंगल के साथ हो। वहीं हम लोगों ने पूरे साल में ‘द गेम’ से एक चीज सीख ली है कि चाहे रैसलमेनिया हो या समरस्लैम हो या फिर पे-पर-व्यू उन्होंने अपने गुस्से को काफी रोक कर रखा लेकिन अब आप ट्रिपल एच का दूसरा पड़ाव देखने के लिए तैयार हो जाइए।
Edited by Staff Editor