यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप

कंपनी में अभी भी बहुत से सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने WWE में टाइटल हासिल नही किया लेकिन आने वाले साल में लगता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ही नहीं और भी टाइटल हासिल करके लाएंगे। वायट फैमिली के साथ बिताए एक साल में उन्होंने टैग टीम टाइटल भी हासिल नही किया, जबकि नो मर्सी और यूनिवर्सल चैंपियशिप में आखिरी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रॉ और स्मैकडाउन लाइव में चैंपियनशिप हासिल करने से पहले कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने दो बार टाइटल और टैग टाइटल हासिल किया है। लेकिन 'द मॉन्स्टर अमंग मैन' उन सुपरस्टार्स की तरह नहीं हैं उन्हें पिछले साल के मुकाबले मेन-इवेंट लेवल पर पहुंचा दिया गया है। रॉयल रंबल में स्ट्रोमैन को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं हैं कि वो लैसनर को हरा पाएंगे लेकिन 2018 में चाहे रॉ में यूनिवर्सल चैंपियशिप हो, WWE चैंपियनशिप हो या फिर स्मैकडाउन लाइव हो, ब्रॉन मेजर टाइटल को जीतने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया