#4 विमेंस चैम्पियनशिप मैच
शार्लेट और नटालिया दोनों स्थापित कुश्ती परिवारों से आती हैं, अपने परिवार की प्रतिष्ठा को उन्होंने और आगे बढ़ाया है। कई बार चैंपियन बनकर उन्होंने सम्मान अर्जित किया है। हाल के समय में शार्लेट ने सर्वाईवर सीरीज में एलेक्सा ब्लिस को हराया था और नटालिया उनके चैंपियन बनने से रोकती नहीं दिख रहीं हैं। रायट स्क्वाड के शामिल होने से चीजें दिलचस्प हो सकती हैं। यह तिकड़ी शार्लेट को पोस्ट मैच बीट डाउन दे सकता है और इससे कार्मेला कैश इन करने में सफल होंगी। पूर्वानुमान: शार्लेट फ्लेयर नटालिया को हराएंगी और फिर कार्मेला कैश इन कर रायट स्क्वॉड की मदद से नई विमेंस चैंपियन बन जाएंगी।
Edited by Staff Editor