#3 यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप - ट्रिपल थ्रेट मैच
यूएस टाइटल पिक्चर ने एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के फिउड के बाद अपना चमक खो दिया था। वर्तमान यूएस चैंपियन बैरन कोर्बिन अभी तक WWE यूनिवर्स को खासा प्रभावित नहीं किया है। बकौल चैंपियन उन्हें खुद को साबित करने के लिए इस मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करना होगा। बॉबी रूड ने एनएक्सटी में जो मोमेंटम हासिल की थी उसे ब्लू ब्रांड क्रिएटिव टीम ने मिट्टी में मिला दिया है। स्मैकडाउन लाइव पर उनका कोई प्रभाव नहीं दिखा है। यूएस चैंपियनशिप में जीतकर वें मोमेंटम वापस हासिल कर सकते हैं। दूसरी तरफ डॉल्फ जिगलर को WWE द्वारा मिड कार्ड जॉबर में डाल दिया गया है। दो बार विश्व चैंपियन इस तरह बुक देखना काफी मुश्किल है। यूएस चैंपियन के रूप में क्लैश ऑफ़ चैंपियंस से जिगलर को बाहर करने की उम्मीद काफी कम है लेकिन WWE उनकों बाहर रखने तो तैयार है। पूर्वानुमान: बैरन कॉर्बिन ज़िगलर को पिन कर US चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।