#2 टैग टीम फैटल 4-वे मैच
स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप उतनी दिलचस्प नहीं है जितनी होनी चाहिए थी लेकिन इस मैच में कुछ सकारात्मक परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं। उसोज और न्यू डे ने हैल इन ए सेल मैच जीतकर आगे बढ़ रहे हैं। चाड गेबल और शेल्टन बेंजामिन को एक टैग टीम के रूप में कोई सफलता नहीं मिली है। लेकिन इस रविवार को यह बदल सकता है। रुसेव और ऐडन इंग्लिश ने पैरोडी एक्ट शुरू कर दिया है। पिछले दो हफ्तों में वे काफी मजबूत दिखें है। उन्हें न्यू डे और द उसोज को भी हराया था, तो उन्हें भी कम आंकना गलत होगा। पूर्वानुमान: उसोज जीतेंगे और टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।
Edited by Staff Editor