रॉयल रंबल मैच सिर्फ इस बात के लिए नहीं जाना जाता कि आप किस नंबर पर एंट्री करते हैं, बल्कि इस बात से भी कि आपने रिंग में कितना समय बिताया, कितने रैसलर्स को बाहर किया । अब केन का ही उदाहरण ले लीजिए। वो एक भी रंबल मैच नहीं जीते हैं, पर उनके द्वारा 2001 के रंबल में 11 एलिमिनेशन्स का रिकॉर्ड एक लंबे समय तक कायम रहा जिसे पुश प्राप्त करते रोमन ने 2014 में तोड़ा था। इसके बावजूद रंबल पर सबसे ज़्यादा 44 एलीमिनेशन का रिकॉर्ड आज भी उनके ही पास है। सिर्फ एलिमिनेशन्स ही नहीं, रे मिस्टीरियो द्वारा एक मैच में सबसे लंबे समय तक रिंग में रहने का रिकॉर्ड भी है, और जैरिको ने अबतक अपने सारे रंबल अपीयरेंस में कितना समय दिया है। इस साल चूंकि महिलाओं का भी एक मैच होने वाला है, तो हम इन रिकॉर्ड्स के बारे में भी बात कर रहे होंगे। अबतक की बुकिंग के आधार पर ये 5 नाम दिमाग में आते हैं:
पहली प्रतिभागी: बैकी लिंच
अमूमन ये बात कही जाती है कि इस मैच की शुरुआत एक बेबीफेस से ही की जाए तांकि आनेवाले समय में फैंस इससे जुड़ सकें, और इसके लिए बैकी लिंच सबसे उपयुक्त हैं, क्योंकि एक तरफ वो इस समय चोटिल होने वाली कहानी की वजह से बाहर हैं, तो उनकी वापसी अगर इस मैच से पहले ना करवाकर इस मैच पर ही करवाई जाए तो ये एक अच्छा निर्णय होगा। सबसे ज़्यादा समय: साशा बैंक्स हर रॉयल रंबल मैच में एक प्रतियोगी ऐसा होता है जो सबसे लंबे समय तक रिंग में रहता है, जैसे कि पिछले 2 रंबल मैचेज़ में क्रिस जैरिको। इस साल महिलाओं के रॉयल रंबल मैच में हम ऐसा साशा की परफॉर्मेंस में देख सकते हैं। उन्होंने पहले भी बेहद ज़बरदस्त मैचेज़ में शिरकत की हुई हैं, और वो अपने हर प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध बहुत ही अच्छा परफॉर्म करती हैं, इसलिए ये चौकानें वाली बात ही नहीं है अगर वो पहले आकर और सबसे आखिरी में एलिमिनेट होकर कुछ धमाल और बेमिसाल कर जाएं। रंबल में सबसे कम समय: लाना इस बात के लिए वैसे तो डाना ब्रूक भी एक बहुत बड़ा नाम हैं, पर इस समय लाना की कॉमिक जॉबर वाली इमेज देखकर ये बात लगभग तय हैं कि वे ही इस नाम की हकदार रहेंगी। वैसे तो ये दोनों ही रिंग में काफी कम वक्त तक रहेंगी। सबसे ज़्यादा एलिमिनेशंस: नाया जैक्स नाया जैक्स इस मैच में केन और रोमन रेंस वाली भूमिका निभा सकती हैं। ये भी मुमकिन हैं कि वो #15 पर आएं और रिंग में मौजूद लोगों को बाहर फेंकना शुरू कर दें। विजेता: असुका इस समय चूंकि रौंडा रॉउसी का स्टेटस कन्फर्म नहीं हैं, और उन्होंने अभी तक WWE संग कोई डील नहीं कि है, तो ये माना जा रहा है, कि इस मैच को असुका ही जीतेंगी। ये काफी हद तक मुमकिन हैं कि नाया जैक्स को रिंग से एलिमिनेट करने वाली रैसलर्स में इनका नाम अग्रणी होगा और मैच खत्म होने के बाद ये रैसलमेनिया के निशान की तरफ देख रही होंगी। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला