हर रॉयल रंबल मैच में एक प्रतियोगी ऐसा होता है जो सबसे लंबे समय तक रिंग में रहता है, जैसे कि पिछले 2 रंबल मैचेज़ में क्रिस जैरिको। इस साल महिलाओं के रॉयल रंबल मैच में हम ऐसा साशा की परफॉर्मेंस में देख सकते हैं। उन्होंने पहले भी बेहद ज़बरदस्त मैचेज़ में शिरकत की हुई हैं, और वो अपने हर प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध बहुत ही अच्छा परफॉर्म करती हैं, इसलिए ये चौकानें वाली बात ही नहीं है अगर वो पहले आकर और सबसे आखिरी में एलिमिनेट होकर कुछ धमाल और बेमिसाल कर जाएं।
Edited by Staff Editor