एलेक्सा ब्लिस बनाम मिकी जेम्स(WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए)
Ad
टीएलसी पीपीवी पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स के बीच मुकाबला होगा, इससे पहले की हम इस मैच के बारे में अनुमान लगाए, आपको बता दें कि इस मैच के बारे में अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। मिकी जेम्स उन फीमेल रैसलर में से एक है जिन्होंने बहुत सफलता हासिल की। टीएलसी पीपीवी पर मिकी जेम्स के पास ट्रिस स्ट्रेटस के सात बार वर्ल्ड टाइटल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा, लेकिन हमें लगता है कि वह इसमें सफल नहीं हो पाएंगी, कहने का मतलब यह है कि इस मैच में वह इतिहास रचने से चूक जाएंगी और उनकी हार होगी। अनुमान: एलेक्सा ब्लिस की जीत
Edited by Staff Editor