फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स (सिंगल्स मैच)
Ad
इससे पहले हम इस मैच की बात करें, आपको बता दें कि पहले फिन बैलर और ब्रे वायट टीएलसी पीपीवी पर एक दूसरे का सामना करने वाले थे, जहां ब्रे वायट सिस्टर एगेबील के रुप में और फिन डीमन किंग के रुप में नज़र आने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से ब्रे वायट इस मैच बाहर हो गए हैं। अब टीएलसी पीपीवी पर फिन बैलर का एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबला होगा। अगर बात करें इस मैच की तो एजे स्टाइल्स के इस मैच में आने से बहुत फायदा होगा। इस मैच के नतीजें पर अगर गौर करें तो यहां पर एजे स्टाइल्स की जीत होने की पूरी उम्मीद है। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत
Edited by Staff Editor