WWE WrestleMania 33 के बाद रॉ की 5 पक्की भविष्यवाणियां

goldberg-promo-1489956821-800

इस समय सभी रैसलमेनिया 33 की तैयारियों में जुट चुके हैं। मैचकार्ड के बारे में आप चाहे जो कहें, शो बेहतरीन ज़रूर होगा। शोज़ के शो पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई रोमांचक और दिलचस्प मैच रखे गए हैं। रैसलमेनिया 33 और NXT टेकओवर: ऑर्लैंडो कमाल के हैं, लेकिन यहां पर इनका अंत नहीं होता। शो के अगले दिन होने वाले मंडे नाईट रॉ काफी दिलचस्प होता है। इस साल भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। इसलिए हमें मंडे नाईट रॉ को लेकर बोली लगाने में देरी नहीं करनी चाहिए। ये रहे रैसलमेनिया 33 के बाद मंडे नाईट रॉ की 5 पक्की भविष्यवाणियां:

Ad

#5 गोल्डबर्ग कहेंगे अलविदा

रैसलमेनिया 33 के मुख्य इवेंट पर यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। इससे जुड़ी कई अफवाहें आ रही है, लेकिन ये रैसलर के रूप में गोल्डबर्ग का आखरी मैच होगा। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज पर वापसी करने वाले गोल्डबर्ग उस समय केवल एक ही मैच के लिए आएं थे, लेकिन फिर हमें पता चला की वो रैसलमेनिया तक शो से जुड़े रहेंगे। इस समय ऐसी कोई खबर नहीं है कि वो रैसलमेनिया के बाद भी कंपनी से जुड़े रहेंगे, जिसका मतलब है कि उन्हें शो पर अपना ख़िताब हारना पड़ेगा। इसलिए अगली राय रॉ पर वो सभी को अलविदा कहते दिख सकते हैं। #4 साशा बैंक्स का हील टर्न sasha-banks-4-1489956849-800 साशा बैंक्स बेबीफेस के रूप में काफी लोकप्रिय हैं। बिल्कुल इसी तरह दर्शक उन्हें हील के किरदार में भी पसंद करेंगे। पिछले कुछ समय से उनके किरदार में थोड़ी कमी दिख रही है, लेकिन हील टर्न से वो एकदम ठीक हो जाएगा। देखने वाली बात है कि ये कब होता है। अगर ये रैसलमेनिया 33 के पहले हुआ तो WWE को इसे लेकर भरपूर तैयारी करने की ज़रूरत पड़ सकती है। इसके बीज पहले ही बोये जा चुके हैं और इसे अमल करने का सबसे सही तरीका होगा बेली के खिलाफ उन्हें टर्न करवाना। चाहे रैसलमेनिया 33 पर कोई भी विमेंस चैंपियनशिप जीते, लेकिन अंत में बेली और साशा बैंक्स के बीच फाइट होनी चाहिए। पिछले कुछ समय से रॉ पर विमेंस डिविजन बेजान लग रही थी। रैसलमेनिया के बाद बेली बनाम बैंक्स का मेच इसमें जान फूंक देगा। #3 फिन बैलर की वापसी finn-balor-8-1489956893-800 दर्शक फिन बैलर के वापसी की काफी समय से राह देख रहे हैं और फिर अंत में न्यूयॉर्क के बफैलो में हुए लाइव इवेंट पर बैलर ने दस्तक दी। अफवाहें थी की वो पिछले हफ्ते के रॉ पर शो में दिख सकते हैं, लेकन ऐसा हुआ नहीं। इस समय ऐसा लगता है WWE ने फिन बैलर की वापसी रोक कर रखी हुई है और शायद इसे रैसलमेनिया 33 की अगली रात पर अंजाम दे। ऐसा इसलिए क्योंकि बैलर के पास मेनिया के लिए कोई विरोधी नहीं है। डर इस बात का भी है कहीं बैलर शोज़ के शो के नीचे दब न जाएं। पिछले बार हमने जब बैलर को देखा था, तब उन्हें चोट के कारण अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ना पड़ा था। उनकी वापसी और नए चैंपियन ब्रॉक लैसनर का अामना सामना कमाल का दृश्य होगा। #2 कर्ट एंगल बनेंगे रॉ के नए जनरल मैनेजर kurt-angle-entrance-1489956934-800 रैसलमेनिया 33 के वीकेंड पर जब ये घोषणा हुई की कर्ट एंगल को हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी जाएगी, तो सभी दर्शक ख़ुशी से झूम उठे। इसके बाद दर्शक उनके WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनने की उम्मीद करने लगे। फिर ऐसी खबर आई की रैसलमेनिया के बाद वो रॉ और स्मैकडाउन लाइव की टैपिंग में दिख सकते हैं। इसके कर्ट एंगल ने कुछ नहीं कहा। लेकिन वो वापस WWE के साथ जुड़ना चाहते हैं और शायद वो लौटकर जनरल मैनेजर की भूमिका निभाएं। इसी हफ्ते के शो पर स्टेफ़नी मैकमैहन ने मिक फॉली को कंपनी से निकाल दिया है। इससे रॉ के जनरल मैनेजर की जगह रिक्त हो गयी है और कर्ट एंगल इस जगह को भर सकते हैं। #1 शिंस्के नाकामूरा का डेब्यू shinsuke-nakamura-entrance-1489956991-800 सालों से रैसलमेनिया के बाद होनेवाले रॉ पर NXT के स्टार्स का डेब्यू होता है। इसलिए ऐसे कई स्टार्स हैं जो रॉ पर दिख सकते हैं। टाय डिलिंगर रॉयल रम्बल पर दिख चुके थे, वहीं असुका भी आने के लिए तैयार होंगी। लेकिन रॉ की राय पर शिंस्के नाकामूरा का डेब्यू लगभग तय है। जून में होने वाले यूनाइटेड किंगडम टूर के पोस्टर में से नाकामूरा नदारद दिखें। NXT टेकओवर: ऑर्लैंडो पर उन्हें उनका रीमैच मिलेगा लेकिन उसके बाद वो NXT का हिस्सा नहीं होंगे। अफवाहें है कि वो स्मैकडाउन लाइव से जुड़ सकते हैं। इससे उस हफ्ते का स्मैकडाउन भी रॉ की तरह काफी चर्चित होगा। लेकिन यहां पर रॉ स्मैकडाउन पर भारी पड़ सकता है। WWE के अधिकारी इस मौके का फायदा उठाकर नाकामूरा का डेब्यू रॉ पर भी करवा सकते हैं। लेखक: ग्रैहम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications