रैसलमेनिया 33 के वीकेंड पर जब ये घोषणा हुई की कर्ट एंगल को हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी जाएगी, तो सभी दर्शक ख़ुशी से झूम उठे। इसके बाद दर्शक उनके WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनने की उम्मीद करने लगे। फिर ऐसी खबर आई की रैसलमेनिया के बाद वो रॉ और स्मैकडाउन लाइव की टैपिंग में दिख सकते हैं। इसके कर्ट एंगल ने कुछ नहीं कहा। लेकिन वो वापस WWE के साथ जुड़ना चाहते हैं और शायद वो लौटकर जनरल मैनेजर की भूमिका निभाएं। इसी हफ्ते के शो पर स्टेफ़नी मैकमैहन ने मिक फॉली को कंपनी से निकाल दिया है। इससे रॉ के जनरल मैनेजर की जगह रिक्त हो गयी है और कर्ट एंगल इस जगह को भर सकते हैं।
Edited by Staff Editor