5 रैसलर्स जिन्होंने नशे की हालत में अजीब काम किए

lex_luger_bio-1494660776-800

पहले का दौर रैसलिंग का वो दौर था जहाँ लोग कुछ भी खाते थे, पीते थे फिर चाहे वो कुछ भी हो। हर व्याधि वहाँ पर अलाउड थी। बदलते वक्त के साथ वैलनेस पॉलिसी और अलग अलग टेस्ट्स ने इस बेवजह की परेशानी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। आजकल तो हर कोई इस बात पर ध्यान रखता है की वो कहीं से भी वैलनेस पॉलिसी को ना तोड़ बैठे। आज हम आपको बताते है उन 5 रैसलर्स के बारे मे जो नशे को हालत में कुछ ज़्यादा ही कर बैठे।

Ad

#1 लेक्स ल्यूगर ने अपने रैसलमेनिया मोमेंट को खराब कर लिया

लेक्स ल्यूगर को हल्क होगन वर्ज़न 2.0 कहा जा सकता है। वो अलग बात है कि वो एक टेरीबल रैसलर थे। रैसलमेनिया 10 से एक दिन पहले वो एक पब में गए जहाँ उन्होंने पत्रकारों को ये कह दिया कि WWE स्क्रिप्टेड है और उस स्क्रिप्ट के मुताबिक वो कल योकोजूना से चैंपियनशिप जीत जाएँगे। अगले दिन ये खबर सारे अखबारों में थी, और विंस अपने प्लान के लीक हो जाने से काफी नाराज थे। इसके बाद तो लैक्स ल्यूगर का करियर एकदम खत्म होने लग गया। #2 हल्क होगन को उनकी पत्नी प्रताड़ित करती थी 1401x788-hulk-hogan-1494665662-800 ये सुनने में जितना मज़ाकिया लगे, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि ये होगन द्वारा लगाए गए सबसे चौंका देने वाले आरोपों में से एक था। होगन ये कहते है कि उनकी पत्नी ने उनके साथ हमेशा ही दुर्व्यवहार किया है तो वहीं खुद उनकी पत्नी उनपर ये आरोप लगा चुकीं है। उनके मुताबिक होगन उनको शोज़ के दौरान बैकस्टेज परेड कराते थे। होगन वाकई में प्रो-रैसलिंग बिज़नेस के सबसे नटोरियस और सबसे फेमस रैसलर्स में से एक है। #3 द आइएम' परफेक्ट प्लेन राइड mrperfect_bio-1494663752-800 मि. परफेक्ट काफी कुछ लैसनर जैसे ज़बरदस्त रैसलर्स थे । दोनों में से कौन बड़ा है ये साबित करने के लिए इन्होंने 30,000 फुट ऊपर एक एरोप्लेन चुना। ये आपस में इतनी जबरदस्त फाइट कर रहे थे कि लैसनर ने मि. परफेक्ट को दरवाज़े के साथ स्पीयर दे दिया था और इस दौरान कर्ट हैंनिंग बस नीचे गिरते गिरते बचे थे। #4 हैंगओवर पार्ट 4 विद विलियम रीगल william_regal-970x545-1429507672-1494663932-800 विलियम रीगल एक दिन टोक्यो से डेट्रॉइट कि फ्लाइट पर थे जब उनके साथ एक हादसा हो गया। खुद उनके ही शब्दों में,'मैं एक मैच के बाद नशे की हालत में हेलीकॉप्टर में था कि मैंने तभी अपने कंधे पर किसी के हाथ का टैप महसूस किया, और जब मुझे होश आया तो मैं जेल में था। मैं तो कोर्ट में भी हँस रहा था, और तब मुझे पता चला कि मैंने उस लड़की पर पेशाब कर दिया था। शुक्र की बात ये है कि इस घटना की वजह से उनका WWE करियर नही खत्म हुआ। #5 एक कुत्ते की खोज में maxresdefault-24-1494664476-800 रिक फ्लेयर का नाम सिर्फ रिंग में ही नहीं है, बल्कि रिंग के बाहर भी है, लेकिन सिर्फ बुरी वजहों से। एक वक्त की बात है कि उनकी तबकि पत्नी (उस वक़्त उनकी 3 बीवियाँ थी) ने उन्हें और टैरी फंक को घर पर अकेले छोड़ दिया था। जब वो वापस आई तो इनका हाल देख परेशान हो गई। जहाँ रिक अपनी ही उल्टी के बीच में बेहोश पड़े थे, तो वहीं फंक नंग-धरंग होकर उनके कुत्ते के पीछे भाग रहे थे क्योंकि उसने उनके नाक पर काट लिया था। उस वक़्त फंक चैंपियन थे। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications