ये सुनने में जितना मज़ाकिया लगे, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि ये होगन द्वारा लगाए गए सबसे चौंका देने वाले आरोपों में से एक था। होगन ये कहते है कि उनकी पत्नी ने उनके साथ हमेशा ही दुर्व्यवहार किया है तो वहीं खुद उनकी पत्नी उनपर ये आरोप लगा चुकीं है। उनके मुताबिक होगन उनको शोज़ के दौरान बैकस्टेज परेड कराते थे। होगन वाकई में प्रो-रैसलिंग बिज़नेस के सबसे नटोरियस और सबसे फेमस रैसलर्स में से एक है।
Edited by Staff Editor