Ad
विलियम रीगल एक दिन टोक्यो से डेट्रॉइट कि फ्लाइट पर थे जब उनके साथ एक हादसा हो गया। खुद उनके ही शब्दों में,'मैं एक मैच के बाद नशे की हालत में हेलीकॉप्टर में था कि मैंने तभी अपने कंधे पर किसी के हाथ का टैप महसूस किया, और जब मुझे होश आया तो मैं जेल में था। मैं तो कोर्ट में भी हँस रहा था, और तब मुझे पता चला कि मैंने उस लड़की पर पेशाब कर दिया था। शुक्र की बात ये है कि इस घटना की वजह से उनका WWE करियर नही खत्म हुआ।
Edited by Staff Editor