5 रेसलर्स जो पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको को रिटायर कर सकते हैं

क्रिस जैरिको और डेनियल ब्रायन
क्रिस जैरिको और डेनियल ब्रायन

AEW को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा नाम दिलाने में क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान उन्होंने ना केवल AEW वर्ल्ड टाइटल जीता बल्कि कंपनी के नए फ्यूचर सुपरस्टार्स को तैयार करने में भी मदद की है। इनर सर्किल के लीडर हैं और द पिनेकल के साथ उनकी स्टोरीलाइन भी यादगार रही है।

द इनर सर्किल के लगभग हर मेंबर को सफलता मिली है और जैरिको जैसे अनुभवी प्रो रेसलर का साथ मिलता रहा तो आगे भी उन्हें ऐसे ही सफलता मिलती रहेगी। अपनी हालिया स्टोरीलाइन में जैरिको को MJF द्वारा मिली कई चुनौतियों को पार करना पड़ रहा है, जिससे आखिर में उन्हें MJF के खिलाफ सिंगल्स मैच मिलेगा।

जैरिको की उम्र अब 50 को भी पार कर चुकी है और जाहिर तौर पर वो अपने इन रिंग करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 प्रो रेसलर्स पर जो क्रिस जैरिको को रिटायर कर सकते हैं।

AEW सुपरस्टार MJF कर सकते हैं क्रिस जैरिको को रिटायर

क्रिस जैरिको और MJF की दुश्मनी AEW की शुरुआत से ही चली आ रही है। कुछ समय पहले दोनों द इनर सर्किल के मेंबर हुआ करते थे, लेकिन बाद में MJF ने जैरिको को धोखा देने के बाद अपनी खुद की टीम द पिनेकल की शुरुआत की। दोनों के मैच को कई महीनों से हाइप किया जा रहा है और अब उम्मीद है कि जल्द ही जैरिको सभी चुनौतियों को पार कर अपने विरोधी के खिलाफ मैच हासिल कर लेंगे।

ये बात जगजाहिर है कि इस स्टोरीलाइन का फोकस MJF को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाने पर रहा है। संभव है कि इस मुकाबले में भी युवा रेसलर को मजबूत दिखाने के लिए जैरिको को हार के लिए बुक किया जा सकता है। पूर्व WWE चैंपियन प्रो रेसलिंग में पहले ही अपार सफलता प्राप्त कर चुके हैं और अपने अनुभव से वो MJF को AEW का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनाने में सफल भी रहे हैं।

सैमी गुवेरा

AEW में सैमी गुवेरा को काफी जल्दी क्रिस जैरिको के साथ जोड़ दिया गया था और युवा स्टार को इससे बहुत फायदा भी हुआ है। AEW में क्रिस जैरिको द्वारा तैयार किए गए बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में अगर MJF का नाम पहले स्थान पर तो गुवेरा दूसरे स्थान पर आते हैं। इसलिए जरूरी नहीं कि जैरिको को MJF ही रिटायर करें, गुवेरा को भी अपने मेंटोर को रिटायर करने का सम्मान प्राप्त हो सकता है।

हुवेंटुड गुरेरा

हुवेंटुड गुरेरा के हाथों क्रिस जैरिको के रिटायर होने की संभावनाएं बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन AEW, फैंस की उम्मीद से उलट फैसला भी लेकर सबको चौंका सकती है। इस जबरदस्त स्टोरीलाइन को अगले जैरिको vs गुरेरा मैच में दिलचस्प मोड़ दिया जा सकता है। अगर किसी तरह जैरिको MJF की चुनौती को पार करने में नाकाम रहे तो दिग्गज सुपरस्टार खुद से नजरें नहीं मिला पाएंगे। इससे गुरेरा को एक बड़े हील रेसलर के रूप में भी दिखाया जा सकेगा।

डेनियल ब्रायन

इन दिनों डेनियल ब्रायन और सीएम पंक के AEW में जाने की खबरें जोरों पर हैं। अगर ब्रायन वाकई में AEW में आते हैं तो क्रिस जैरिको के खिलाफ उनकी दुश्मनी बवाल मचा सकती है। ब्रायन और जैरिको पहली बार साल 2010 में NXT के एक मैच में आमने-सामने आए थे, जो येस मूवमेंट के लीडर का WWE में सबसे पहला मैच भी रहा। ब्रायन को उस मैच में हार झेलनी पड़ी थी। अब AEW में अपने पहले मैच में जैरिको को हराकर ब्रायन पुरानी हार का बदला पूरा कर सकते हैं।

कैनी ओमेगा

क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा की दुश्मनी पिछले कई सालों से चली आ रही है। दोनों की पहली बार किसी सिंगल्स मैच में भिड़ंत 2018 में NJPW में हुई थी, जहां ओमेगा ने अपने IWGP यूनाइटेड स्टेट्स हैवीवेट टाइटल को रिटेन किया था। वहीं AEW में उनकी पहली भिड़ंत Double or Nothing 2019 में हुई, जिसमें जीत जैरिको के हाथ लगी। दोनों इस प्रतिद्वंदिता में 1-1 की बराबरी पर है। इसलिए दोनों में से बेहतर रेसलर कौन है, ये पता लगाने के लिए दोनों की तीसरी भिड़ंत जरूर होनी चाहिए।

Quick Links