AEW को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा नाम दिलाने में क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान उन्होंने ना केवल AEW वर्ल्ड टाइटल जीता बल्कि कंपनी के नए फ्यूचर सुपरस्टार्स को तैयार करने में भी मदद की है। इनर सर्किल के लीडर हैं और द पिनेकल के साथ उनकी स्टोरीलाइन भी यादगार रही है।द इनर सर्किल के लगभग हर मेंबर को सफलता मिली है और जैरिको जैसे अनुभवी प्रो रेसलर का साथ मिलता रहा तो आगे भी उन्हें ऐसे ही सफलता मिलती रहेगी। अपनी हालिया स्टोरीलाइन में जैरिको को MJF द्वारा मिली कई चुनौतियों को पार करना पड़ रहा है, जिससे आखिर में उन्हें MJF के खिलाफ सिंगल्स मैच मिलेगा।Dear @thekingnickgage, Please don’t kill our narrator tonight on @AEWonTNT, @IAmJericho needs to record with us next week 🙏 Thanks. Watch Season 3’s ‘The Ultra Violence of Nick Gage’ for free on @vicetv here: https://t.co/LnwaSvxbBG pic.twitter.com/N5xWHPVnwq— Dark Side of the Ring (@DarkSideOfRing) July 28, 2021जैरिको की उम्र अब 50 को भी पार कर चुकी है और जाहिर तौर पर वो अपने इन रिंग करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 प्रो रेसलर्स पर जो क्रिस जैरिको को रिटायर कर सकते हैं।AEW सुपरस्टार MJF कर सकते हैं क्रिस जैरिको को रिटायरGrab your popcorn! @The_MJF is on commentary 🍿 #AEWDynamite #FightForTheFallen pic.twitter.com/vvwEIfieLy— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 29, 2021क्रिस जैरिको और MJF की दुश्मनी AEW की शुरुआत से ही चली आ रही है। कुछ समय पहले दोनों द इनर सर्किल के मेंबर हुआ करते थे, लेकिन बाद में MJF ने जैरिको को धोखा देने के बाद अपनी खुद की टीम द पिनेकल की शुरुआत की। दोनों के मैच को कई महीनों से हाइप किया जा रहा है और अब उम्मीद है कि जल्द ही जैरिको सभी चुनौतियों को पार कर अपने विरोधी के खिलाफ मैच हासिल कर लेंगे।ये बात जगजाहिर है कि इस स्टोरीलाइन का फोकस MJF को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाने पर रहा है। संभव है कि इस मुकाबले में भी युवा रेसलर को मजबूत दिखाने के लिए जैरिको को हार के लिए बुक किया जा सकता है। पूर्व WWE चैंपियन प्रो रेसलिंग में पहले ही अपार सफलता प्राप्त कर चुके हैं और अपने अनुभव से वो MJF को AEW का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनाने में सफल भी रहे हैं।