4 बियांका ब्लेयर
एक मेडिकल कंडीशन की वजह से इस ट्रैक और फील्ड स्टार तथा क्रॉसफिट चैंपियन ने WWE की तरफ रुख किया और मार्क हेनरी को इनमें टैलेंट दिखा जिसकी वजह से ये NXT में आईं। इनके अंदर वो अथलेटिसिज़्म, पर्सनैलिटी और पोइज़ है जो इन्हें आगे ले जाएगा। ये अपने आपको एक चैंपियन की तरह ही ट्रीट करती हैं और इनका कॉन्फिडेंस लोगों के बीच साफ दिखता है। अगर इनकी मेडिकल परेशानी दोबारा ना आए तो ये ज़रूर आगे चलकर विमेंस चैंपियन बनेंगी।
Edited by Staff Editor