2 वैल्वेटीन ड्रीम
जब हल्क हॉगन सरीखा रैसलर आपका मैनेजर बनना चाहे तो आप ये समझ सकते हैं कि आप कुछ कमाल कर रहे होंगे। इन्होंने एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे के साथ हुए फिउड्स को अकेले ही आगे बढ़ाया है और रिचेत के साथ इनका मैच 5 स्टार सरीखा था। ये स्टाइल, क्लास और एथलेटिक एबिलिटी के मालिक हैं और इनका काम लगातार धूम मचा रहा है। अब अगर किसी रैसलर में ये खूबियां हो तो वो भविष्य में एक सुपरस्टार ज़रूर बनेंगे और इस बात में कोई दोराय नहीं है।
Edited by Staff Editor