1 पीट डन
जेक द स्नेक रॉर्ब्ट्स के बाद सबसे ज़बरदस्त दिमाग माने जाने वाले पीट डन के अंदर रिंग में कमाल का सायकोलॉजी है जिसको उनके काम में भी देखा जा सकता है। 24 साल की उम्र में वो कई बार चैंपियन बन गए हैं और उनके काम ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। पीट डन ना केवल एक रैसलर हैं, बल्कि वो एक इनोवेटर हैं। उनका एन्जो अमोरे के साथ हुआ मैच भी अच्छा था। वो अपने सामने आ रहे रैसलर से अच्छा परफॉर्म करवाते हैं और ये उनकी खासियत है। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वेगनर; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor