प्रोफेशनल रैसलिंग मुकाबलों की क्वॉलिटी सब्जेक्टिव होती है। जो मैच किसी एक व्यक्ति को अच्छा लग सकता है, हो सकता है वो शायद दूसरों को अच्छा न लगे। यह सब आपके व्यक्तिगत पसंद-नापसंद पर निर्भर करता है। प्रो-रैसलिंग के सम्मानीय पत्रकार डेव मैल्टज़र हर मुकाबले की रेटिंग करते हैं। हालांकि वे खुद अपने रेटिंग्स को उतना महत्ता नहीं देते, लेकिन रैसलिंग वर्ल्ड के सभी रैसलर्स और फैंस मेल्ट्ज़र की रेटिंग को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। मैल्टज़र की रेटिंग काफी कड़ी होती है, जिसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज तक सिर्फ 5 WWE मुकाबलों को उन्होंने 5 स्टार रेटिंग दी है। आखिरी बार जब उन्होंने WWE के मुकाबले को 5 स्टार रेटिंग दी थी, वो 2011 में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच मनी इन द बैंक का मैच था। न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में हुए कैनी ओमेगा VS काज़ूचिका ओकाडा के बीच हुए IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले को मैल्ट्ज़र ने पांच में से छह स्टार दिए थे। आइये नज़र डालते हैं ऐसे रैसलर्स पर जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 5 स्टार मुकाबले खेले:
अकीरा टॉए: 14 फाइव-स्टार मुकाबले
सूमो रैसलर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले अकीरा टॉए ने 1988 में जापान प्रो-रैसलिंग में अपना डेब्यू किया था और खुद को टैग टीम स्पेशलिस्ट के रूप में स्थापित किया था। अकीरा टॉए ने अपने पूरे रैसलिंग करियर के दौरान 14 फाइव स्टार मैच खेले। 16 साल के जापान प्रो-रैसलिंग में लम्बे करियर के बाद उन्होंने 2000 में प्रो-रैसलिंग NOAH जॉइन किया, जहां वे GHC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। उन्होंने 2013 में प्रो-रैसलिंग को अलविदा कह दिया।
#4 मनामी टोयोटा - 17 फाइव स्टार मुकाबले
मनामी टोयोटा जापान के महिला रैसलिंग के स्तम्भों में से एक रही हैं। उन्होंने सिर्फ 16 वर्ष की उम्र में 1987 में अपना प्रो-रैसलिंग डेब्यू किया था और वे अभी तक रिंग में अपने मूव्स से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। उन्होंने जापान वीमेन प्रो-रैसलिंग में हाल ही में अपने 30 वर्ष पूरे कर लिए हैं। टोयोटा ने अपने करियर में 17 फाइव मैच खेले हैं। वे विश्व की महानतम महिला रैसलर हैं और वो विमेंस प्रो-रैसलिंग को नई ऊंचाइयों पर ले गई हैं।
तोशिआकी कवाडा: 18 फाइव स्टार मैच और 1 सिक्स स्टार मैच
तोशिआकी कवाडा VS काज़ूचिका ओकाडा के बीच हुई भिड़ंत दूसरा ऐसा मुकाबला था, जिसे मेल्ट्ज़र ने 6 स्टार रेट किया था। 1989 में रिक फ्लेयर VS रिकी स्टीमबोट ने पहला 6 स्टार मैच खेला था। कवाडा का नाम जापान प्रो-रैसलिंग के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में लिया जाता है। 1982 से 2005 के अपने करियर में कवाडा ने कई यादगार मैच दिए। अब वे फ्रीलान्स की तरह अलग-अलग प्रमोशन में नज़र आते हैं।
केंटा कोबाशी: 23 फाइव स्टार मुकाबले
23 फाइव स्टार मुकाबलों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केंटा कोबाशी हैं। कोबाशी को कई पत्रकार और फैंस द्वारा ग्रेटेस्ट रैसलर ऑफ़ ऑल टाइम भी कहा जाता है। उंनकी मिसावा और कवाडा के साथ राइवलरी क्लासिक रही हैं। कोबाशी ने द बर्निंग हैमर की भी शुरुआत की थी, जिसे रैसलिंग में सबसे खतरनाक मूव माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 1988 से 2013 तक सिर्फ 7 बार उस मूव का इस्तेमाल किया।
मितसुहारु मिसावा - 25 फाइव स्टार मैच, 1 छह स्टार मैच
1994 में तोशिआकी कवाडा के साथ 6 स्टार मुकाबला खेलने वाले मिसावा शायद विश्व के महानतम रैसलर हैं। 1981 से 2000 तक उन्होंने जापान प्रो-रैसलिंग में अपने जलवे दिखाए। और 2000 में अपनी खुद की कंपनी खोली, जिसे प्रो-रैसलिंग NOAH का नाम दिया। हालांकि 2009 में मिसावा की मौत 46 वर्ष की उम्र में रैसलिंग के रिंग में ही हुई जब बेली टू बैक सुप्लेक्स लेने के बाद वे अपना होश खो बैठे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे नहीं रहे। WWE स्टार्स सीएम पंक और डेनियल ब्रायन मिसावा को अपना आदर्श मानते हैं।