#4 मनामी टोयोटा - 17 फाइव स्टार मुकाबले
मनामी टोयोटा जापान के महिला रैसलिंग के स्तम्भों में से एक रही हैं। उन्होंने सिर्फ 16 वर्ष की उम्र में 1987 में अपना प्रो-रैसलिंग डेब्यू किया था और वे अभी तक रिंग में अपने मूव्स से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। उन्होंने जापान वीमेन प्रो-रैसलिंग में हाल ही में अपने 30 वर्ष पूरे कर लिए हैं। टोयोटा ने अपने करियर में 17 फाइव मैच खेले हैं। वे विश्व की महानतम महिला रैसलर हैं और वो विमेंस प्रो-रैसलिंग को नई ऊंचाइयों पर ले गई हैं।
Edited by Staff Editor