केंटा कोबाशी: 23 फाइव स्टार मुकाबले
23 फाइव स्टार मुकाबलों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केंटा कोबाशी हैं। कोबाशी को कई पत्रकार और फैंस द्वारा ग्रेटेस्ट रैसलर ऑफ़ ऑल टाइम भी कहा जाता है। उंनकी मिसावा और कवाडा के साथ राइवलरी क्लासिक रही हैं। कोबाशी ने द बर्निंग हैमर की भी शुरुआत की थी, जिसे रैसलिंग में सबसे खतरनाक मूव माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 1988 से 2013 तक सिर्फ 7 बार उस मूव का इस्तेमाल किया।
Edited by Staff Editor