मितसुहारु मिसावा - 25 फाइव स्टार मैच, 1 छह स्टार मैच
1994 में तोशिआकी कवाडा के साथ 6 स्टार मुकाबला खेलने वाले मिसावा शायद विश्व के महानतम रैसलर हैं। 1981 से 2000 तक उन्होंने जापान प्रो-रैसलिंग में अपने जलवे दिखाए। और 2000 में अपनी खुद की कंपनी खोली, जिसे प्रो-रैसलिंग NOAH का नाम दिया। हालांकि 2009 में मिसावा की मौत 46 वर्ष की उम्र में रैसलिंग के रिंग में ही हुई जब बेली टू बैक सुप्लेक्स लेने के बाद वे अपना होश खो बैठे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे नहीं रहे। WWE स्टार्स सीएम पंक और डेनियल ब्रायन मिसावा को अपना आदर्श मानते हैं।
Edited by Staff Editor