प्रोफेशनल रैसलिंग की कहानियां कभी-कभी सिर्फ कोरी कहानियां न रहकर वास्तविक जीवन में जगह बना लेती हैं। इनमें से कुछ दूसरों से ज्यादा हैरान कर देने वाली होती है। अब जो कहानियां यहां हमारी लिस्ट में दी जा रही हैं वो वास्तव में शुरू तो हुई थीं एक स्टोरीलाइन के आधार पर लेकिन उनमें से हर एक की अपनी ही एक और कहानी थी जो स्क्वायर सर्किल के भी पार तक निकल गयी थी। कुछ कहानियां बेहद विवादस्पद रहीं जबकि कुछ कहानियों ने लोगों को केवल असहज ही महसूस कराया लेकिन कभी कभी इनमें से कुछ कहानियों ने ऐसा मोड़ लिया जो एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री को एक महान डॉक्यूमेंट्री में बदल देता है। तो चलिए बात करते हैं WWE की ऐसी कहानियों की जो डॉक्यूमेंट्री बनाने लायक हैं -
# 1 क्रिस बैन्वा
1 / 5
NEXT
Published 25 Jun 2017, 12:01 IST