WWE की 5 कहानियां जो एक डॉक्यूमेंट्री बनाने लायक हैं

storiesbenoit-1498237131-800

प्रोफेशनल रैसलिंग की कहानियां कभी-कभी सिर्फ कोरी कहानियां न रहकर वास्तविक जीवन में जगह बना लेती हैं। इनमें से कुछ दूसरों से ज्यादा हैरान कर देने वाली होती है। अब जो कहानियां यहां हमारी लिस्ट में दी जा रही हैं वो वास्तव में शुरू तो हुई थीं एक स्टोरीलाइन के आधार पर लेकिन उनमें से हर एक की अपनी ही एक और कहानी थी जो स्क्वायर सर्किल के भी पार तक निकल गयी थी। कुछ कहानियां बेहद विवादस्पद रहीं जबकि कुछ कहानियों ने लोगों को केवल असहज ही महसूस कराया लेकिन कभी कभी इनमें से कुछ कहानियों ने ऐसा मोड़ लिया जो एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री को एक महान डॉक्यूमेंट्री में बदल देता है। तो चलिए बात करते हैं WWE की ऐसी कहानियों की जो डॉक्यूमेंट्री बनाने लायक हैं -


# 1 क्रिस बैन्वा

10 साल पहले जो क्रिस बैन्वा ने किया उसने पूरी प्रोफेशनल रैसलिंग इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था, और इसके विषय में कोई दो राय नहीं है। रेबिड वॉल्वरिन इस प्लेनेट के सबसे बड़े रैसलरों में से एक थे और यहां तक कि रैसलमेनिया 20 में तो उन्होंने वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा भी जमा लिया था। दुर्भाग्य से यह बहुत दिनों तक उनके साथ नहीं रहा। हमारे पास उस इवेंट का पूरा विवरण कभी नहीं आ पाया लेकिन बैन्वा के परिवार और दोस्तों की बातों से उस वीकेंड से पहले उनके माइंडसेट के बारे में एक अंदाज़ा हो जाता है। इसे सुनना वाकई मुश्किल भरा था लेकिन यह निश्चित तौर से बैन्वा के प्रशंसकों को इस मुद्दे को भूलकर आगे बढ़ने में मदद देगा।

# 2 रेंस का संघर्ष

storiesreigns-1498237152-800

साल 2012 में कंपनी में डेब्यू के बाद से रोमन रेन्स ने पिछले तीन साल लगातर साल के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई है और अफवाह के अनुसार अगले साल रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। इतने छोटे से करियर में इतनी बड़ी उपलब्धि पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती और इसी वजह से यह लोगों के लिए प्रेरणा जैसा है कि अगर वो मेहनत करें, तो हर कोई बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है।

# 3 स्ट्रीक का अंत

storiestaker-1498237174-800

अप्रैल 2014 में कुछ अकल्पनीय हुआ था। 70000 से ज्यादा लोग हैरान रह गए थे जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को तीसरा F5 मारा था और उनकी लैजेंड्री स्ट्रीक को तोड़ दिया था। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह रैसलिंग इतिहास के सबसे ज्यादा अविश्वसनीय पलों में से एक था और शायद हमेशा रहेगा। अगर डॉक्यूमेंट्री की बात करें तो इसे अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के 60 मिनट के एक इंटरव्यू में बदला जा सकता है और निश्चित रूप से उनकी बातें सुनना और उस पल के बारे में गहराई से जानना बेहद दिलचस्प होगा।

# 4 शॉन माइकल्स का रिटायरमेंट

storieshbk-1498237197-800

एचबीके की डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करें तो, हम सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर कब उन्होंने यह फैसला लिया कि उनके रिटायरमेंट का अब सही समय आ गया है और उनका पतन होने वाला है। क्या उन्हें पहले से ही पता था कि वे रैसलिंग की दुनिया को छोड़ने जा रहे हैं या ये केवल आवेग में लिया गया निर्णय था ? पूछने और जानने के लिए काफी कुछ है और इस बात में किसी को कोई संदेह नहीं होगा कि उनका करियर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने लायक है।

# 5 गोल्डबर्ग का अंतिम कार्यकाल

storiesmain-1498237077-800

कई सारे लोग जबरदस्त उलझन में पड़ गए थे जब बिल गोल्डबर्ग के WWE में वापसी की बातें होने लगी थीं लेकिन अब यह कहना पूरी तरह से सुरक्षित होगा कि चीजें बहुत ही अच्छे तरीके से अपने अंजाम तक पहुंची। इस पूर्व WCW लैजेंड ने वापसी की इस प्रक्रिया में ब्रॉक लैसनर और केविन ओवंस जैसे आज के रैसलरों को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया। जिस चीज के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया वो वह शारीरिक और मानसिक यातना थी जिनसे होकर इस दौरान गोल्डबर्ग को गुजरना पड़ा। हाल ही में उन्होंने खुद ही यह बताया कि जो वर्कआउट वो करते थे उसे लेकर उन्हें कितनी तकलीफें झेलनी पड़ती थीं, वह इवेंट को लेकर कितने घबराये हुए थे और भीड़ में कुछ लोगों की नेगेटिव प्रतिक्रियाओं से वो कितने ज्यादा दुखी हुए थे। आदमी ने खुद ही हाल ही में कहा है कि उनके जीवन में वह कष्टप्रद कैसे होता है, उसके बारे में कितना दुखी था, वह कितने घबराए हुए घटनाओं में था, और कुछ भीड़ प्रतिक्रियाओं से वह कितनी चोट लगी थी। लेकिन हम सभी उनसे अब भी बेहद प्यार करते हैं, है न। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications