# 3 स्ट्रीक का अंत
अप्रैल 2014 में कुछ अकल्पनीय हुआ था। 70000 से ज्यादा लोग हैरान रह गए थे जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को तीसरा F5 मारा था और उनकी लैजेंड्री स्ट्रीक को तोड़ दिया था। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह रैसलिंग इतिहास के सबसे ज्यादा अविश्वसनीय पलों में से एक था और शायद हमेशा रहेगा। अगर डॉक्यूमेंट्री की बात करें तो इसे अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के 60 मिनट के एक इंटरव्यू में बदला जा सकता है और निश्चित रूप से उनकी बातें सुनना और उस पल के बारे में गहराई से जानना बेहद दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor