# 5 गोल्डबर्ग का अंतिम कार्यकाल
कई सारे लोग जबरदस्त उलझन में पड़ गए थे जब बिल गोल्डबर्ग के WWE में वापसी की बातें होने लगी थीं लेकिन अब यह कहना पूरी तरह से सुरक्षित होगा कि चीजें बहुत ही अच्छे तरीके से अपने अंजाम तक पहुंची। इस पूर्व WCW लैजेंड ने वापसी की इस प्रक्रिया में ब्रॉक लैसनर और केविन ओवंस जैसे आज के रैसलरों को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया। जिस चीज के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया वो वह शारीरिक और मानसिक यातना थी जिनसे होकर इस दौरान गोल्डबर्ग को गुजरना पड़ा। हाल ही में उन्होंने खुद ही यह बताया कि जो वर्कआउट वो करते थे उसे लेकर उन्हें कितनी तकलीफें झेलनी पड़ती थीं, वह इवेंट को लेकर कितने घबराये हुए थे और भीड़ में कुछ लोगों की नेगेटिव प्रतिक्रियाओं से वो कितने ज्यादा दुखी हुए थे। आदमी ने खुद ही हाल ही में कहा है कि उनके जीवन में वह कष्टप्रद कैसे होता है, उसके बारे में कितना दुखी था, वह कितने घबराए हुए घटनाओं में था, और कुछ भीड़ प्रतिक्रियाओं से वह कितनी चोट लगी थी। लेकिन हम सभी उनसे अब भी बेहद प्यार करते हैं, है न। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव