#2 ब्रेट हार्ट
प्रो रेसलिंग के सबसे अच्छे रेसलर ब्रेट हार्ट ने कुछ झटकों के चलते अपना रेसलिंग करियर खत्म कर दिया। WWE में जब वें रहे तब वे काफी लोकप्रिय थे और WCW में जाते ही उन्होंने रेसलिंग से सन्यास ले लिया। WCW में अच्छी शुरुआत के बाद "हिटमैन" ने 1999 में WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। उसके बाद गोल्डबर्ग ने हार्ट के गले पर छड़ी से मारा जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट लगी। इस चोट के चलते साल 2000 में उन्हें रेसलिंग को अलविदा कहना पड़ा। सन्यास लेते समय हार्ट केवल 42 वर्ष के थे।
Edited by Staff Editor