#5 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एटिट्यूड एरा के सबसे पसंद किये जानेवाले रेसलर हैं। उन्होंने दर्शकों को खुश करने के लिए सबकुछ किया जैसे बीयर पीना, विंस को पीटना और किसी की न सुनते हुए अपने दिल की करना। ओवेन हार्ट के खिलाफ एक मैच के दौरान उनके गर्दन पर चोट लग गयी और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। लेकिन सर्जरी के तुरंत बाद वें रिंग में लौट गए क्योंकि शो उनके बिना चलाना मुश्किल था। वापस स्टीव ऑस्टिन अपने बेहतरीन काम में लग गए और रिकॉर्ड तोड़ते गए, लेकिन 1999 के मध्य में उनकी गर्दन उन्हें वापस परेशान करने लगी और उन्हें दोबारा सर्जरी की ज़रूरत पड़ी। लेकिन इस सर्जरी के बाद वें रेसलिंग नहीं कर पाएं और उनका आखिरी मैच द रॉक के खिलाफ रैसलमेनिया XIX में था। उसके बाद उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल तोड़ते हुए कंपनी छोड़ दी। उनकी उम्र उस समय 38 वर्ष थी। लेखक: यशी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी