5 परेशानियां जिन पर WWE को मौजूदा समय में ध्यान देना चाहिए

#1 मिडकार्ड को इकट्ठा करना
A 5

दुनिया के सब प्रतिभाशाली रैसलर्स को इकट्ठा करना- हो गया। उनको NXT में केंद्रित करना - हो गया। उनके लिए एक PPV होना - हो गया। लेकिन उसके बाद क्या? WWE के पास अब कई सारे प्रतिभाशाली रैसलर्स इकठ्ठा हो चुके हैं। ये सभी रैसलर अब अपने अपने मौके के इंतजार में बैठे हैं। बॉबी रूड, समोआ जो, शिंसके नाकामूरा आज के टॉप रेसलर्स है, जो फिलहाल मिडकार्ड में स्थान पाकर बैठे है, और अपना काम कर रहे हैं। इन सब का अंजाम बेमतलब के TV सैगमेंट के रूप में होता है। इन सभी टैलेंट को काफी लंबे समय तक इन्तजार करना पड़ेगा, और शायद इस वजह से यह रैसलर्स अपने अस्तित्व की मजबूती को खो सकते हैं। इसका नतीजा यह भी हो सकता है कि ये रैसलर अपनी पुरानी कंपनी की ओर अपना रुख कर लें, जहा से वो आए है। जैसा कि पहले भी हो चुका है। कब और कैसे WWE इन सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में लाएगा वो एक ऐसा मामला है जिसके बारे में कंपनी को सबसे पहले विचार करना चाहिए।