जब आपके पास झोले में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लेसनर और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार हैं तो समझ जाइए कि आपका जैकपॉट लग गया है। मगर WWE के साथ ये बात नहीं है । WWE कई बड़े सुपरस्टार्स को वापस लाया है जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया करते थे। जैसे कि डेनियल ब्रायन, मिक फोली और द रॉक। मगर इन बड़े सुपरस्टार्स के आने के बाद भी असर उतना ज्यादा नहीं रह पाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। जैसी TRP रेटिंग्स एट्टीट्यूड एरा के समय रहा करती थी।आज के समय में वैसी TRP पाना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। इसके अलावा TNA एक बार फिर ऊपर आ रहा है जो कि विंस मैकमैहन के लिए एक बुरी खबर हो सकती है। तो सवाल ये उठता है कि, WWE को ऐसा क्या करना पड़ेगा कि दर्शकों का ध्यान इस पर जाए। अगर गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लेसनर जैसा मैच उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया तो शायद कोई भी नहीं हो पाएगा। या फिर शायद कर्ट एंगल कुछ कमाल कर सकते हैं ?