समरस्लैम 2017 में शानदार प्रदर्शन के बाद WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को 24 सितम्बर को होने वाले नो मर्सी 2017 के इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर से सिंगल्स मुकाबले में भिड़ाने जा रहा है। कागज़ पर यह शानदार आईडिया नज़र आता है क्योंकि इसमें WWE के दो बड़े रैसलर की भिड़ंत होने जा रही है। लेकिन जब इस मुकाबले को करीब से देखा जाए तो इस बुकिंग निर्णय से काफी परेशानियां उभर कर आतीं हैं।इस मैच से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर काफी सवाल खड़े हो जाएंगे। आइए नज़र डालते हैं नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर के मुकाबले से आने वाली 5 दिक्कतों पर...
मैच में बेबीफेस कौन है ?
बीस्ट और मॉन्स्टर के बीच में बेबीफेस कौन है, इसका कोई अंदाज़ा नहीं है। हील VS हील या बेबीफेस VS बेबीफेस कभी कभार कराना ठीक है लेकिन इससे काफी दिक्कतें आ सकती हैं। उदाहरण के लिए स्ट्रोमैन को अगर पॉजिटिव रिएक्शन मिलता है और WWE उन्हें हील की तरह दिखाना चाहता है तो यह दुविधा वाली चीज़ हो जाएगी। WWE को उन्हें वापस हील के रूप में स्थापित करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ेगा। एक मैच के कारण ही WWE को स्ट्रोमैन को बेबीफेस बनाना पड़ सकता है।
मैच के रिज़ल्ट का सभी को अंदाज़ा है
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीतने वाले हैं, यह बात साफ़ है। WWE का शुरू से प्लान रहा है कि रैसलमेनिया 34 तक लैसनर को चैंपियन बनाए रखना है जहां वह रोमन रेंस से WWE चैंपियनशिप हारेंगे। स्ट्रोमैन का मैच हारना तय है और यह समोआ जो VS लैसनर के मैच जैसा हो सकता है। मैच के लिए स्ट्रोमैन को ऐसे बुक किया जाएगा कि वह बेहद स्ट्रॉन्ग चैलेंजर लगेंगे लेकिन असलियत यह है कि उनकी जीत नहीं होगी।
स्ट्रोमैन का आगे क्या होगा?
स्ट्रोमैन के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना लक्ष्य है लेकिन जैसा पिछले पॉइंट में हमने बताया, ऐसा नहीं होगा। अगर रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बनते हैं तो स्ट्रोमैन को रेंस से एक और फिउड करने के लिए करीब आठ महीने का इंतज़ार करना पड़ सकता है। इससे स्ट्रोमैन अपना पूरा मोमेंटम खो सकते हैं और लैसनर से हारकर उन्हें ब्रे वायट के साथ बेकार फिउड में डाला जा सकता है। जिससे स्ट्रोमैन को कोई फायदा नहीं होना है।
कोई भी असल चैलेंजर नहीं बचा है
लैसनर जब स्ट्रोमैन को हरा देंगे तो उनका सामना करने के लिए कोई भी डिज़र्विंग चैलेंजर नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर ने फिर समोआ जो, रोमन रेन्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ट्रिपल एच, जॉन सीना, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग, बिग शो सभी को हरा दिया होगा। लैसनर के लिए टाइटल चैलेंज करने के लिए कोई विरोधी नहीं होगा। फिन बैलर साइज़ में काफी छोटे हैं और बड़े मैचों में स्ट्रगल करते हैं। बिग कैस इंजरी से जूझ रहे हैं और रॉ रोस्टर में लैसनर को चैलेंज कर पाने वाला कोई रैसलर नज़र नहीं आता।
इससे रैसलमेनिया 34 को नुकसान होगा
इस हफ्ते हमें रोमन रेंस और जॉन सीना की भिड़ंत का संकेत मिला और यह कंपनी का सबसे बड़ा मैच हो सकता है। हालांकि यह मैच रैसलमेनिया का मेन इवेंट होना चाहिए। अगर सीना vs रेंस का रैसलमेनिया 34 में मुकाबला होता है तो ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर भी रैसलमेनिया में भिड़ सकते हैं। रैसलमेनिया के बाद ब्रॉक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा जिसके बाद वह UFC जा सकते हैं। लेखक: एंथनी मैंगो, अनुवादक: मनु मिश्रा